शिक्षक और बच्चे
बताकर ज्ञान की बातें,
उन्हें उठना सिखाते हैं...
सभी जीवन कसौटी पर,
सफल होना सिखाते हैं...
उठो ,जागो, नहीं हारो,
सफल हो कर्म पथ तेरा
बनाकर साहसी बालक,
सही राहें दिखाते हैं...
बनाया ईश ने हमको,
यही शुभकर्म करने को
गुरु बनके गुरुता का,
वचन अपना निभाते हैं...
नहीं छूटे कहीं कोई,
बिना वो नाम लिखवाये
लिखाकर नाम बालक का,
उन्हें ज्ञानी बनाते हैं...
यही है कामना मन की,
न छूटे बालिका कोई
वही है रोशनी घर की,
जिसे देवी बुलाते हैं...
सभी साकार हों सपने,
यही हर पल करें कोशिश
सफलता आएगी इक दिन,
जिसे उनको पढ़ाते हैं...
रचयिता
गुंजन शुक्ला,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गणेशपार्क,
विकास खण्ड-औरैया,
जनपद -औरैया।
उन्हें उठना सिखाते हैं...
सभी जीवन कसौटी पर,
सफल होना सिखाते हैं...
उठो ,जागो, नहीं हारो,
सफल हो कर्म पथ तेरा
बनाकर साहसी बालक,
सही राहें दिखाते हैं...
बनाया ईश ने हमको,
यही शुभकर्म करने को
गुरु बनके गुरुता का,
वचन अपना निभाते हैं...
नहीं छूटे कहीं कोई,
बिना वो नाम लिखवाये
लिखाकर नाम बालक का,
उन्हें ज्ञानी बनाते हैं...
यही है कामना मन की,
न छूटे बालिका कोई
वही है रोशनी घर की,
जिसे देवी बुलाते हैं...
सभी साकार हों सपने,
यही हर पल करें कोशिश
सफलता आएगी इक दिन,
जिसे उनको पढ़ाते हैं...
रचयिता
गुंजन शुक्ला,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गणेशपार्क,
विकास खण्ड-औरैया,
जनपद -औरैया।
Comments
Post a Comment