पर्यावरण दिवस का संकल्प
सम्मानित साथियो! आज तापमान 45℃ तक पहुँच चुका है। इसे आप धूप में खड़ी बाइक या कार में बैठकर महसूस कर ही रहे होंगे...साथ ही नदी/जलस्रोत सूख रहे हैं ...नई- नई बीमारी/बैक्टीरिया/वायरस सामने आ रहे हैं...प्राकृतिक आपदा/चक्रवात/भूकम्प/सुनामी का प्रकोप और पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ता जा रहा है...उपरोक्त समस्याओ के दृष्टिगत
अब समय है हमारे पर्यावरण, हमारी धरती तथा हमारे वायुमंडल को बचाने का, प्राकृतिक संसाधनों (जल,वायु,जमीन,जंगल... आदि) के संरक्षण और समुचित उपयोग का ताकि अगली पीढ़ी को भी इसे सुरक्षित सौंपा जा सके...अतः यह नितान्त आवश्यक है कि हम सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में अपने कार्यो की आहुति दें।
इन ज्वलंत समस्याओ के निदान हेतु "विश्व पर्यावरण दिवस" पर संकल्प लेते हुए आइए हम पेड़ पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें ...तभी इस हरी भरी वसुंधरा पर हमारा अस्तित्व रह सकेगा! क्योंकि " बेहतर पर्यावरण के लिए पौधरोपण से अच्छा कोई विकल्प नहीं।"
लेखक
डॉ0 मानिक चन्द पाल,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय डभका,
विकास खण्ड-औराई,
जनपद-भदोही।
Comments
Post a Comment