२४१~ वन्दना श्रीवास्तव प्राइमरी मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल अंदावा ब्लॉक- बहादुरपुर, जनपद- प्रयागराज

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज के परिचय में हैं जनपद इलाहाबाद की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन वन्दना श्रीवास्तव जी। जिन्होंने बड़ी ही ईमानदारी और सहजता से अपने विद्यालय के विकास की कहानी को भेजा है। हम सभी लोग जानते हैं कि कोई अपवाद ही हो जो बिना किसी सहयोग के अकेले ही विद्यालय को उत्कृष्ट स्थान तक पहुँचाया हो। लेकिन हमें कई बार अनमोल रत्न लिखने में असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा जब हमारे साथी या तो दूसरे की मेहनत को अपनी बता देते हैं अथवा अन्य सहयोगियों के सहयोग को महत्वहीन समझकर उनका कहीं ज़िक्र नहीं करते हैं। वही आप जैसे अनमोल रत्न भी है जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से सभी को समान सम्मान देते हुए अपने विद्यालय को समाज के सामने आदर्श बनाकर प्रस्तुत किया। यही किसी विद्यालय की वास्तविक प्रगति है जब वहाँ का पूरा स्टाफ और बच्चे प्रेम और प्रोत्साहन की नीति से प्रगति के पथ पर अग्रसर हों। ऐसी प्रेरक अनमोल रत्न बहन और उनके समस्त विद्यालय परिवार को मिशन परिवार की ओर से हार्दिक नमन करते हैं।

आइए देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-


मैं वंदना श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका प्राइमरी मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल अंदावा ब्लॉक- बहादुरपुर, जनपद- इलाहाबाद में दिनांक 01 अप्रैल 2015 से कार्यरत हूँ बेसिक शिक्षा विभाग में मेरी प्रथम नियुक्ति 01-12-1999 की है जब मेरा चयन इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल के लिए हो गया तब इस स्कूल को कॉन्वेंट का लुक देना और उसका संचालन कान्वेंट की तरह करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी बन गई। विद्यालय की रंगाई-पुताई उसका भौतिक परिवेश सुधारने के लिए मैंने और मेरे स्टाफ ने बहुत मेहनत की सर्वप्रथम हम लोगों ने अपने स्वयं के पैसे से बच्चों को प्राइवेट वोटर आई कार्ड कॉपी पेंसिल रबड़ बॉक्स इत्यादि बाँटे जिससे बच्चों की उपस्थिति बड़ी और अभिभावकों को भी खुशी हुई हम लोगों ने कुछ एनजीओ से भी संपर्क किया जिसमें सोनाटा फाइनेंस लिमिटेड ने हमारी मदद की और मेरे विद्यालय को डेस्क बेंच ग्रीन बोर्ड CCTV कैमरा इनवर्टर, कंप्यूटर आदि देकर मेरे विद्यालय का कायाकल्प कर दिया। साथ ही आशुतोष मेमोरियल ट्रस्ट ने मेरे विद्यालय को छोटे बच्चों को बैठने के लिए कुर्सियां भी दी। स्टेट बैंक की तरफ से सभी बच्चों को पेंसिल बॉक्स और नोटबुक बांटे गए। पूरे विद्यालय का वातावरण अच्छा होने के कारण हमारे विद्यालय में प्राइवेट स्कूल के भी बच्चे आने लगे। हमारे यहाँ पर प्रतिज्ञा GK क्वेश्चन प्रतिदिन होते हैं। योगा और इंग्लिश की 20 एक्टिविटी कराई जाती है। कक्षा-3 से लेकर 5 तक के सभी बच्चे अपना परिचय इंग्लिश में देते हैं मेरे यहाँ शिवा आर्य पुत्र मनोज आर्य का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है। हमारे यहाँ के बच्चे ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पा चुके हैं 4 जुलाई 2017 को हमारे स्कूल में एडी बेसिक के कर कमलों द्वारा फल वितरण का कार्य आरंभ किया गया। पानी बरसने के बावजूद 122 बच्चों की उपस्थिति देखकर बहुत प्रसन्न हुए 14 जुलाई 2017 को हमारे यहां के बच्चों ने ETV पर प्रोग्राम किया हमारे विद्यालय का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा, चार विधायकों की टीम द्वारा, सुप्रीम कोर्ट की टीम द्वारा, सीमैट की टीम द्वारा, सीईओ सर द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया सभी अधिकारी विद्यालय की प्रगति से बहुत खुश हुए। अभिभावक आकर कहते हैं कि मैडम ऐसा तो सरकारी स्कूल नहीं होता है जैसा आप सभी ने अच्छा बना दिया है। अच्छा लगता है जब अभिभावक कहते हैं कि अब हमारे सभी बच्चे यही पढ़ेंगे। जहाँ पहले नामांकन 153 का था वही नामांकन 223 का है। परियोजना की तरफ से मेरे विद्यालय में सोलर सिस्टम, समरसेबल और वाटर प्यूरीफायर भी लगा है जिससे विद्यालय की छटा में चार चांद लग गए मेरी अभिलाषा है कि मैं ऐसे ही अपने विद्यालय और बच्चों की निरंतर प्रगति बनाए रखें। अभी मुझे भी 4 अप्रैल को शिक्षा विभाग की तरफ से उत्कृष्ट शिक्षक के पुरस्कार से नवाजा गया। जो मेरे लिए बहुत ही सम्मान और गौरव की बात है आप सभी के सहयोग से मैं अपने विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाती रहूँगी। मेरे विद्यालय की प्रगति में मेरे स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है और सभी अधिकारियों का भी। इन सभी को मैं धन्यवाद देती हूँ और मैं आगे भी अपने विद्यालय को आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहूँगी अभी नवाचार प्रदर्शनी में भी मुझे पुरस्कार मिला और डाइट इलाहाबाद में भी मुझे पुरस्कार दिया मैं आगे भी इसी तरीके से अपने विद्यालय के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करती रहूँगी अपने बच्चों के लिए प्रगति का कार्य सोचती रहूँगी। उनके भविष्य को संवारती रहूँगी।
वन्दना श्रीवास्तव इलाहाबाद















👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिलाकर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत कराकर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
08/06/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर, यू-ट्यूब एवं वेबसाइट पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews

1165113