१८२~ नागेन्द्र चौरसिया प्राथमिक विद्यालय- मोहनगढ़, क्षेत्र- बृजमनगंज, जनपद - महराजगंज
💎🏅अनमोल रत्न🏅💎
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक साथी नागेन्द्र चौरसिया जी जनपद- महराजगंज से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से विद्यालय को व्यक्तिगत से बदलकर, टीम भावना की शक्ति से समाज के बीच विश्वास के प्रतीक के रूप में स्थापित करने में सफलता प्राप्त की हैं।
जहाँ बहुत से साथी कहते हैं कि समाज हमारा सहयोग नहीं करता है वहीं नागेन्द्र चौरसिया जी कहते हैं कि बिना कुछ बोए कहाँ मिलता है। विद्यालय रूपी जमीन आपको प्राप्त हुई है यदि उसमें आप अपने कर्तव्य के बीज यथासम्भव तैयारी के साथ बोएँ और उनको यथासम्भव अपनी व्यवहार कुशलता की खाद पानी देते रहेंगे। तो निश्चित ही एक दिन उस भूमि से सुःखद शिक्षा के फल प्राप्त होगें। जिनकी खुशबू और उपयोगिता से समाज ही नहीं शासन तक विद्यालय की ओर खिंचा चला आता है।
ऐसे प्रेरक और कर्तव्य के प्रतीक भाई नागेन्द्र चौरसिया जी एवं अनके सहयोगी विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक प्रयासों को:-
सबसे पहले "जय शिक्षक समाज के रक्षक"
साथियों सबसे पहले मेरी नियुक्ति 3/01/2011 में जनपद - बलरामपुर में हुआ। जहाँ मैं 25/8/16 तक सराहनीय कार्य किया। फिर मेरा स्थानांतरण गृह जनपद- महराजगंज में 03/10/16 को प्राथमिक विद्यालय- मोहनगढ़, क्षेत्र- बृजमनगंज, जनपद - महराजगंज में हुआ। जहाँ देखा कि मेरे स्कूल के गाँव के 20 से 25 बच्चे मेरे स्कूल में न आकर दूर दूसरे प्राथमिक विद्यालय में जा रहे हैं। तभी मुझे ये एहसास हो गया कि मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। मैंने अपने 3 टीचिंग स्टाफ को बहुत ही अच्छी तरह मोटिवेशन करके पढ़ाई शुरू कर दिया। जिसमें मैं स्वयं दो - दो class एक साथ लिया। जिससे कुछ ही दिनों में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी। फिर मैंने अपने पिता जी के सहयोग से 32" LED smart TV लेकर बच्चों को आकर्षित करना प्रारंभ किया। पढ़ाई से प्रेरित होकर गाँव के महीन यादव और गोविंद मसीनरी के मालिक विशाल जयसवाल जी ने स्कूल में 1-1 छत का पंखा दान किए। अभिभावकों के से प्राप्त उत्साहवर्धन से उत्साहित होकर हमारी पूरी टीम और ऊर्जा के साथ कार्य करने लगी। पुनः शैक्षिक सत्र 17-18 में मेरे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ जिससे 192 पहुँच गया। इसी बीच हमारी टीम की श्रीमती अंजना कुमारी जी का आकस्मिक मृत्यु हो गयी। जिनकी कमी खली इसी बीच पास के स्कूल से ही बड़े होनहार जिम्मेदार श्री वंसराज सहायक अध्यापक मिले। इसी बीच मेरे पढ़ाने और TLM की चर्चा विभाग में भी होने लगी। मैंने स्वयं से स्कूल में वायरिंग करायी अच्छी किस्म के पौधों की क्यारी लगवायी पूरी दीवाल पर TLM पेंट करायी।smart class को निर्बाध चलाने के लिए इनवर्टर लगवाया। प्रार्थना सभा हेतु म्यूजिक सिस्टम खरीदा। उपरोक्त कार्यों के लिए डायट के प्राचार्य द्वारा मुझे और मेरे चार अन्य शिक्षकों को शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभी हाल ही में मुझे जनपद - बलरामपुर के BSA महोदय द्वारा सम्मानित किया गया है। मेरे विद्यालय में 02/05/2018 को बहुत ही प्रतिभावान शिक्षिका श्रीमती लकी सिंह सहायक अध्यापिका आई है जिससे अब प्राथमिक विद्यालय - मोहनगढ़ को और भी उत्कृष्ट कार्य करने में मदद होगी।
सादर: नागेन्द्र चौरसिया महराजगंज
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिलाकर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत कराकर सहयोग करें।
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
07/06/2018
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment