भारत के राष्ट्रीय प्रतीक
राष्ट्रीयता हमारी भारतीय,
हम बोले सत्यमेव जयते
वन्दे मातरम् गीत गायें,
नारा है श्रमेव जयते
लिपि है देवनागरी हमारी
ध्वज है तिरंगा प्यारा
विदेश नीति गुट निरपेक्ष है
पशु है बाघ हमारा
अशोक स्तम्भ चिन्ह है अपना
फूल कमल मेरे भैया
वृक्ष है बरगद नदी है गंगा
मुद्रा है रुपैया
फल है आम खेल है हॉकी
भाषा हिंदी प्यारी
राष्ट्र गान जन गण मन अपना
मिठाई जलेबी हमारी
पक्षी मोर भारत रत्न है
पुरस्कार सबसे अच्छा
अब सबको स्कूल भेजो
छूटे न कोई बच्चा
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
हम बोले सत्यमेव जयते
वन्दे मातरम् गीत गायें,
नारा है श्रमेव जयते
लिपि है देवनागरी हमारी
ध्वज है तिरंगा प्यारा
विदेश नीति गुट निरपेक्ष है
पशु है बाघ हमारा
अशोक स्तम्भ चिन्ह है अपना
फूल कमल मेरे भैया
वृक्ष है बरगद नदी है गंगा
मुद्रा है रुपैया
फल है आम खेल है हॉकी
भाषा हिंदी प्यारी
राष्ट्र गान जन गण मन अपना
मिठाई जलेबी हमारी
पक्षी मोर भारत रत्न है
पुरस्कार सबसे अच्छा
अब सबको स्कूल भेजो
छूटे न कोई बच्चा
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद- चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
Comments
Post a Comment