आओ ईद मनायें हम

आओ ईद मनायें हम
आओ ईद मनायें हम।
भूलकर सब गिले शिकवे
सबको गले लगायें हम
आओ ईद मनायें हम
आओ ईद मनायें हम।
रमजान के इस पवित्र माह में
ईर्ष्या, द्वेष को दूर करें।
विश्व मे सिर्फ इंसानियत को फैलाएँ
हैवानियत को दूर करें।
शिवम, शनि, शाहिद, शना
आओ मिलकर पर्व मनायें हम।
आओ ईद मनायें हम
आओ ईद मनायें हम।
राम रहीम का है ये उपवन
कृष्ण मोहम्मद साहब का खिलता हुआ है ये चमन
आओ इस उपवन को और खिलायें हम।
आओ ईद मनायें हम
आओ ईद मनायें हम।।

रचयिता
पीयूष चन्द्र श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सराय कासिम,
शिक्षा क्षेत्र-सैदपुर,
जनपद-ग़ाज़ीपुर।

Comments

Total Pageviews

1165168