शिक्षा

शिक्षा का दीप जलाना है
हर बच्चे को पढ़ाना है।
शिक्षा ही ज्ञान दिलाती है
आपस में प्रेम सिखाती है।
शिक्षा से आता है संस्कार
शिक्षा से मिलता है सत्कार।

नहीं अगर हैं पढ़े लिखे तो
शिक्षित को ढूंढ़ा जाता है।
शिक्षित ही ज्ञान दिलाता है
शिक्षित को पूजा जाता है।
शिक्षा का कोई मोल नहीं
इसका है कोई तोल नहीं।

शिक्षा धन से नहीं मिलती है
यह तो श्रम से ही मिलती है।
शिक्षा के लिए जो पढ़ते हैं
जीवन में आगे बढ़ते हैं।
दुनिया में नहीं असम्भव है
शिक्षा से सब कुछ सम्भव है।।

रचयिता
ओमकार पाण्डेय,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय किरतापुर,
विकास क्षेत्र-सकरन,
जनपद सीतापुर।

Comments

Total Pageviews

1165095