विश्व हाथ धुलाई दिवस

अपने हाथों को साबुन साफ पानी से धोएँ बार-बार,

30 सेकंड तक हाथों को रगड़ के धोंएँ लगातार।

15 अक्टूबर विश्व में मनाया जाता है हाथ धुलाई दिवस,

जब धुलें हों साबुन से हाथ, न फैले डायरिया, पीलिया, दस्त।


जानकारी के अभाव में छोटे बच्चे ज्यादा होते हैं बीमार,

हाथ धुलाई की शपथ लेंगे विद्यालय में, दिन है शनिवार।

स्कूल में हाथ धुलाई प्रदर्शन, गतिविधियाँ हों डिजिटल प्रसारित,

पोस्टर, बैनर, आज के दिन होंगे हाथ धुलाई पर आधारित।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1168120