विश्व मितव्ययिता दिवस

मनुष्य बहुत परिश्रम से करता है धनोपार्जन,

इच्छाओं को सीमित कर करता है जीवनयापन।

भविष्य की योजनाओं की पूर्ति हेतु,

आय के कुछ अंश का करता बचत नियोजन।।


प्रत्येक परिवार के लिए बचत का है विशेष महत्व,

परिवार को आर्थिक सुरक्षा का देता प्रभुत्व। 

विषम परिस्थितियों का बनता है साथी,

छोटी-छोटी बचत करता है, दूर ऋणत्व।। 


प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को दुनिया में,

विश्व बचत दिवस मनाया जाता है।

बचत की जीवन में महत्व बताकर,

बचत प्रोत्साहन पर बल दिया जाता है।।


वर्ष 1924 में इटली के 'मिलान' में,

प्रथम मितव्ययिता सम्मेलन किया गया।

उसी में एकमत से प्रस्ताव पारित कर,

दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews