धनतेरस

भगवान धन्वंतरी की होवे पूजा

खुशियाँ आएँ अपार

धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाएँ

धनतेरस पर सबके घर द्वार।।


बाजारों में छा गई रौनक

सजने लगे सभी के घर द्वार

सभी के मन में उत्साह उमंग

भरने आया है यह त्योहार।।


आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरी

से मिले सबको स्वास्थ्य का उपहार

धरती का सारा तम हर लें

ईश्वर जगमग करें सारा संसार


5 दिन का दीपदान उत्सव

धूमधाम से मनाएँ सारा संसार।।

सबके जीवन में शुभ मंगल करने

आया खुशियों का त्योहार।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews