विश्व खाद्य दिवस
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन स्थापना की याद में,
16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है।
विश्व में आज भी करोड़ों लोगों को नहीं मिल पाता है भोजन,
सभी देश आपस में भुखमरी से निपटने को कर रहे हैं जतन।
खाद्य समस्या देख 16 अक्टूबर 1980 को मना पहली बार,
कुपोषण, भुखमरी, गरीबी से जन-जागरुक करती है सरकार।
हर साल एक थीम के साथ होता खाद्य दिवस का आयोजन,
खाद्य और कृषि संगठन का है उद्देश्य मिले सबको भोजन।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment