विश्व डाक दिवस
चिट्ठी-पत्री हो, या हो मनीऑर्डर,
डाक से पहुँचे जल्दी घर-घर।
अपनों से दूरी का एहसास ना हो,
पत्र मिले समय से, यह आस हो।।
भारत में डाक व्यवस्था को,
1766 में क्लाइव द्वारा स्थापित किया गया।
संचार मंत्रालय के अधीन ये काम करता है,
23 पोस्टल सर्कल में, इसे है बाँटा गया।।
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का,
भारत 1876 में सदस्य बना।
डाक नीतियों का समन्वय करता,
UPU का मुख्यालय बर्न स्वीटजरलैंड बना।।
9 अक्टूबर 'विश्व डाक दिवस',
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है।
जीवन में डाक की भूमिका के बारे में,
जागरूकता समाज में लाया जाता है।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment