पर्व
आज है पावन भाई-बहन का भाई दूज त्योहार,
भाई-दूज को यम द्वितीया के नाम से जाने है संसार।
बहनें करती हैं भाई के उजले माथे पर मंगल टीका,
खिलाकर मिठाई भाई को, करती हैं उसका मुँह मीठा।
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है यह त्योहार,
भाई देते अपनी बहना को एक प्यारा सा उपहार।
आज के दिन भाई-बहन यमुना में लगाते हैं डुबकी,
यम-यमुना भाई-बहन, रक्षा करें हम सबकी।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment