विश्व हाथ धुलाई दिवस

     एक बूँद पानी की थी चली

     नल से अभी थी ज्यों निकली


कि नन्हे हाथों ने उसे थाम लिया

लगा साबुन, हथेली को रगड़ लिया


साबुन और पानी से झाग बना लिया

हथेली को पीछे से भी रगड़ लिया


उँगलियों के बीच उँगलियाँ फँसा

उँगलियों को पीछे से भी रगड़ा


अँगूठे के पास न रहे मैल का नामोनिशान

इस बात का भी रखना होगा पूरा ध्यान


नाखूनों की गंदगी को भी साफ किया

इन छह चरणों में हाथों को अच्छे से साफ किया


40 सेकंड तक हाथों को साफ किया

समझो बीमारी को बाय-बाय किया


संचारी रोगों से बचा सकती साफ़ सफ़ाई

सफ़ाई से जीत पायेंगे हर बीमारी से लड़ाई


आज है विश्व हाथ धुलाई दिवस

अब से 6 चरणों में हाथ धोएँगे बस


रचयिता
रेनू चौधरी,
एआरपी विज्ञान,      
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।



Comments

Total Pageviews