प्रेम से रहना
समय से सोना, समय से जगना,
अच्छे बच्चे सदा ही बनना।
कभी ना लड़ना, ना ही झगड़ना,
आपस में बस प्रेम ही करना।
फल सब्जी खाना, खूब पानी पीना,
जंक फूड से दूर ही रहना।
योगा करना, कसरत भी करना,
ताजी हवा में रोज टहलना।
नित अच्छा पढ़ना, अच्छा सुनना,
मोबाइल से दूर ही रहना।
तन मन अपना, स्वच्छ रखना,
रोगों से तुम सदा ही बचना।
सदाचारी बनना, संस्कारी बनना,
अनुशासन में सदा ही रहना।
समय ना खोना, कभी ना रोना,
सकारात्मक सदा ही रहना।
मुश्किल में डटना, आगे बढ़ना,
चिंताओं से दूर ही रहना।
दया, करुणा को, दिल में रखना,
मानवता की रक्षा करना।
धैर्य ना खोना, निराश ना होना,
होंठों पर मुस्कान ही रखना।
सपने बुनना, सन्मार्ग ही चुनना,
आगे-आगे सदा ही बढ़ना।
रचनाकार
सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।
Comments
Post a Comment