सरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत की धरती पर जन्मा
वह महान सितारा
नाम उनका सरदार पटेल
वह था जन-जन का प्यारा।।
31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में
जन्मे सरदार वल्लभभाई पटेल
बचपन से ही देश प्रेम के रंग में
रंगे थे सरदार वल्लभभाई पटेल।।
देश के स्वतंत्रता संग्राम में आपने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
भारत के पहले उप प्रधानमंत्री
के पद की भी शोभा बढ़ाई।।
रियासतों के एकीकरण में आपने
बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
जीवन के अंतिम क्षण तक देश सेवा
करके लौह पुरुष की उपाधि पाई।।
सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय
एकता दिवस के रूप में मनाते हैं
देश में एकता अखंडता लाने वाले
महान देशभक्त को हम शीश झुकाते हैं।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment