बड़ी बिल्ली

हिम तेंदुआ की रक्षा और फैलाने हेतु जन-जागरूकता,

23 अक्टूबर को विश्व हेम तेंदुआ दिवस मनाया जाता है।

हिम तेंदुआ है एक "बड़ी बिल्ली" जो चलती बर्फ के आस-पास,

वन्यजीवों की रक्षा हेतु तिब्बत कर रहा है बरसों से प्रयास।


पहला हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्टूबर 2014 को मनाया गया,

बड़ी बिल्ली का स्थान चीन, भूटान, अफगानिस्तान में पाया गया।

हिम तेंदुआ अल्ताई, पामीर, तिब्बत, उच्च पर्वतों के रहती है पास,

भूमि संरक्षण, परियोजना, बचाव स्टेशनों से बढ़े हैं जीवों के वास।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1167997