अशफा़क उल्ला खान

शाहजहाँ के शहीद गढ़ उत्तर प्रदेश में,

22 अक्टूबर 1900 में जन्मे थे खाँ। 

माता उनकी मजहूरून्निशा थीं, 

पिता मोहम्मद शफीक उल्ला खाँ।।


घुड़सवारी, तैराकी, निशानेबाजी के माहिर थे,

हसरत उपनाम से कविताएँ लिखा करते थे।

देश के क्रान्तिकारी घटनाओं से प्रभावित हुए,

ऐतिहासिक काकोरी काण्ड में सहभागी हुए।।


पुलिस से बचकर वह बनारस चले गये, 

लालची  मित्र के कारण फिर पकड़े गए।

फैजाबाद जेल में 19 दिसम्बर 1927 को फाँसी दिया, 

अमर क्रांतिकारी शहीदों में खान ने अपना नाम लिखा।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews