दामोदर सावरकर

समाज सुधारक, राष्ट्रवादी नेता, इतिहासकार, 

28 मई सन् 1883 को जन्मे, वीर सावरकर।

मुम्बई प्रेसिडेंसी' नासिक के पास, भागुर गाँव,

राधाबाई-दामोदर पन्त के घर जन्मे सावरकर।। 


वीर सावरकर का, राजनीतिक दर्शन था,

उपयोगितावाद, प्रत्यक्षवाद और तर्कवाद।

मीठी बोली और काली टोपी पहनते वह,  

कट्टरवादी विश्वास से ऊपर  मानवतावाद।।


अंडमान के एकांत कारावास में,

कील और कोयले से लिखी कविता।

जेल में छूटने के बाद याद कर लिखे,

10 हजार पंक्तियों की पुनः कविता।।


विदेशी वस्त्रों की सावरकर ने होली जलायी 

2-2 बार आजीवन कारावास की सजा पाये।

"अभिनव भारत" क्रांतिकारी संगठन बनाया,

आजादी के दीवाने ने, सदा वंदेमातरम गाया।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews