अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस
25 मई को हर साल है मनाया जाता,
अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस।
यह मनाते उन बच्चों के लिए,
जो अपहृत होकर थे विवश।।
1983 ई० में अमेरिकी राष्ट्रपति
रोनाल्ड रीगन ने,
किया इस दिवस को मनाने का उद्घोषण।
जिससे हो सके हमारी मीडिया का,
लापता बच्चों की तरफ ध्यानाकर्षण।।
इसके कारण ही उन बच्चों की पीड़ा पर,
अब होता है विचार।
जो हुए गुमशुदा शोषित,
और आपराधिक मामलों का शिकार।।
रचयिता
ब्रजेश सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बीठना,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment