19- मेरा विद्यालय रा०उ०प्राoविo कोटड़ा संतौर, विकासखंड, जिला- सहसपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड
🌹#मेरा_विद्यालय #मेरा_गौरव🏆
1-) विद्यालय का नाम-रा०उ०प्राoविo कोटड़ा संतौर
2-) विकासखंड, जिले का नाम- सहसपुर, देहरादून
3-) स्थापना-1979
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3119665744965546&id=100007664535230
4-) छात्रों की उपलब्धि
a-) शिक्षा के क्षेत्र में : छात्रों द्वारा शिक्षा के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किया जाता है
b-) क्रीड़ा के क्षेत्र में जिला स्तरीय और प्रांतीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया
c-) पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ___छात्र एवं अध्यापकों द्वारा हर वर्ष विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाए जाते हैं
d-)स्कॉउटिंग/ रेडक्रॉस
e-) समाजोपयोगी कार्य ---समाज में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।
5-) विद्यालय प्रबंध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग-
१-विवेकानंद स्कूल ,जोगीवाला द्वारा विद्यालय को एक कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया
२-श्रीमती ऊषा शर्मा द्वारा विद्यालय को एक कंप्यूटर ,प्रिंटर तथा खेल की सामग्री जैसे फ़ुटबॉल ,वॉलीबॉल ,क्रिकेट तथा इंडोर गेम उपलब्ध कराए गए।
घाद संस्था द्वारा हर वर्ष विद्यालय को कहानियों की 25 पुस्तकें भेंट स्वरूप दी जाती है
6-) राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बड़े गौरवशाली परंपरा से मनाएं जातें हैं
7-) शिक्षकों का विवरण-श्री प्रभाकर देवरानी(स० अ०-विज्ञान),श्रीमती ऊषा जुवांठा(स० अ०-सा० वि ०),श्रीमती शशि बाला पवार(स ०अ०-हिन्दी )
8- ) विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन ---- विद्यालय में बैठक व्यवस्था और कम्प्यूटर उपलब्ध हैं
9-) विद्यालय परिसर का विवरण (किचन गार्डन, झूले, क्रीड़ास्थल आदि) हमारे विद्यालय में कीचन गार्डन, खेलकूद का मैदान उपलब्ध है।
संकलन कर्ता : हर्षबर्धन जमलोकी देहरादून उत्तराखंड
Comments
Post a Comment