अन्तरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस
पूरी दुनिया में बच्चे लापता होते हर साल,
बालक संरक्षण और सुरक्षित हो हर हाल।
माता-पिता और सगे-सम्बन्धित होते हैं,
बालक लापता होने के दर्द से बेहाल।।
अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने,
गुमशुदा दिवस मनाने का ऐलान किया।
25 मई 2001 में मिसिंग चिल्ड्रन यूरोप और,
यूरोपीय आयोग ने संयुक्त रूप से मान्यता दिया।।
25 मई 1989 को न्यूयॉर्क में,
6 साल का बच्चा हो गया लापता।
घटना ने अमेरिका में भूचाल मचा दिया,
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर से करना था पता।।
अमेरिका में यह प्रकरण एक मुहिम बना,
तब से 25 मई को लापता बाल दिवस मनाया गया।
"Forgot me not flower" प्रतीक रूप से,
मिसिंग चिल्ड्रन डे 2001 से विश्व में मनाया गया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment