विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस

आओ हम सब मिलकर आज,

विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनायें।

अच्छी आदतें और खानपान अपनाकर,

पाचन तंत्र और यकृत को अपने,

स्वस्थ और मजबूत बनायें।


WGO और WGOF संगठन के सहयोग से,

इस दिवस को मनाने की हुई शुरुआत।

इसी दिवस ने दी हमको हिम्मत,

कैसी भी हो परिस्थितियाँ चाहें,

स्वस्थ होने की मत छोड़ो आस।


जंक फूड और ड्रिंक्स को कहकर ना,

सुपाच्य और पाचक भोजन ही खाना।

खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना,

आधा घंटे बाद पीने की आदत अपनाना।

ऐसी अच्छी आदतें अपनाकर,

अपने स्वास्थ्य को और मजबूत बनाना।


इस दिवस को मनाने का है उद्देश्य,

पाचन रोग और विकारों पर,  

विश्व में जागरूकता जगाना।

इसने दी सलाह हमें,

इलायची, नींबू,  खिचड़ी खाकर,

अपनी पाचन शक्ति खूब़ बढ़ाना।


रचयिता 

ब्रजेश सिंह,

सहायक  अध्यापक, 

प्राथमिक विद्यालय बीठना, 

विकास खण्ड-लोधा,

जनपद-अलीगढ़।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews