विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक-उपभोक्ता है भारत,

1987 तंबाकू जनित बीमारियों की तरफ विश्व हुआ आकर्षित।

बीड़ी, चैनी-खैनी, सिगरेट से फैलते हैं मुँह और गले के कैंसर,

लेते हैं मजा चबाकर दिन-भर, बन आती है फिर जान पर।


है तम्बाकू जानलेवा, मत लगाओ इसकी बुरी लत,

नहीं है तुमको इसका अंदाजा, खींच ले जाएगी मौत तक।

दुनिया भर को 31 मई को, जागरूक कराया जाता है,

सेहत के लिये हानिकारक दुष्प्रभावों को गिनाया जाता है।


"पर्यावरण की रक्षा करें" है इस वर्ष 2022 की थीम,

तम्बाकू के अंदर मादक पदार्थ होता है निकोटीन।

'तंबाकू चबाना है', स्वास्थ्य के लिए हानिकारक',

फैले जागरूकता, स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है भरसक।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1165097