३५४~ शीला सिंह UPS विशेश्वरगंज, नगर क्षेत्र गाजीपुर
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- गाजीपुर से विविध कला और कौशलों की धनी अनमोल कला रत्न शिक्षिका बहन शीला सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, समर्पित व्यवहार कुशलता तथा विविध कलाओं के संगम से विद्यालय परिवार के साथ मिलकर अपने विद्यालय को बच्चों के लिए रुचिकर एवं अभिभावकों के लिए शिक्षा के विश्वास का केन्द्र बना दिया है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये विविध प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2394889030788680&id=1598220847122173
मैं शीला सिंह
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज, नगरक्षेत्र- गाजीपुर से।
नियुक्ति तिथि-11-02-2009
विद्यालय की समस्यायें:-
1- नामांकन के सापेक्ष अत्यंत खेदजनक उपस्थिति।
2- शैक्षिक सम्प्राप्ति का स्तर निम्न।
3- भौतिक संसाधनों का अभाव।
4- शहर के मध्य में होने तथा बिल्कुल अगल बगल में प्राइवेट विद्यालय होने के कारण बच्चों का कम आना।
5- विद्यालय का अरुचिकर वातावरण।
6- जन सहभागिता का अभाव।
7- पारम्परिक तरीके से अध्यापन के कारण उत्पन्न निरसता।
समस्याओं के समाधान के प्रयास:-
1- प्रारम्भ में प्रार्थना सभा में सामान्य ज्ञान, सद्वाक्य तथा प्रेरक प्रसंग आदि गतिविधियों के समावेश से बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण पैदा करना।
2- शैक्षिक प्रक्रिया में ICT और QR code, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा संगीत का प्रयोग करते हुए प्रभावी बनाने का प्रयास।
3- विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं (जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दिया -सजावट प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता आदि) का आयोजन कर छात्रों को शैक्षिक उन्नयन की ओर अग्रसर करने का प्रयास।
4- समय-समय पर अभिभावक सम्पर्क द्वारा जनभागीदारी बढ़ाने की कोशिश।
5- आर्ट एंड क्राफ्ट तथा विज्ञान की प्रदर्शनी विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर भी।
6- सभी प्रकार के धार्मिक तथा राष्ट्रीय त्योहारों का आयोजन के साथ ही सभी महत्वपूर्ण दिवसों का भी आयोजन किया जाता है।
विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियां:-
1- ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
2- छात्रों को प्रेरित करने के लिए मेरे द्वारा मीना मंच तथा जीवन कौशल कार्यक्रम को सक्रिय रूप से विद्यालय में चलाया जा रहा।
3- छात्रों को प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण के लिये ले जाया जाता है।
पिछले वर्ष बोध गया तथा इस वर्ष चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य के लिए मेरे विद्यालय के छात्र गये थे।
4- TLM निर्माण तथा प्रोजेक्ट द्वारा बच्चों में विषय के प्रति रूचि पैदा करने तथा प्रेरित करने की कोशिश सदैव रहती है।
5- बाल अखबार, पत्रिकाओं आदि का सम्पादन तथा रिपोर्टिंग द्वारा बच्चों में प्रोफेशनल स्किल्स को बढ़ाने की कोशिश।
6- पपेट शो द्वारा विषयों के प्रकरण को स्थाई एवं मनोरंजक ढंग से सिखाना।
मूर्ति कला तथा आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा व्यवसायिक शिक्षा:-
फ्लावर मेकिंग, शो पीस निर्माण, मूर्तिकला तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को बनाने की विशेष कक्षाये मेरे द्वारा चलाई जाती हैं, जिससे छात्र आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं।
विद्यालय और बच्चों की उपलब्धियां:-
1-प्रोन्नति के पश्चात वर्तमान विद्यालय मे विद्यालय की छात्रा चन्दा ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में सभी प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2- सन् 2016 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में विद्यालय के कक्षा- 8 के छात्र करन ने जिले में प्रथम स्थान एवं अमित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद लखनऊ में इन्पायर्ड अवार्ड समारोह में अपने- अपने माडलों के साथ प्रतिभाग किया।
3- सन् 2017 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा चलाए जा रहे नई दिशा कार्यक्रम में विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान प्राप्त हुआ।
4- पिछले दो सालो से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर के छात्र सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।
5- सन् 2018 में कक्षा 8 की छात्रा आरती ने वेल्फेयर क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मेंहदी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6-विद्यालय के छात्रों द्वारा अभिनीत नाटक "झंडे का सम्मान" ने जिला स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
7- 26 जनवरी को रक्षक परिवार द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षक के रूप में मेरी उपलब्धियां:-
1- सन् 2015 में शिक्षक श्री सम्मान से जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित।
2- सन् 2016 में विज्ञान शिक्षक के रूप में अच्छा कार्य करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित हुई।
3- सन् 2016 में जनपद में प्रथम ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त हुआ।
4- सन् 2017 में दो बार नई दिशा
कार्य क्रम में pic of the month के लिए सम्मान।
5- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ICT प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6- जिला स्तरीय पी एल सी में अच्छा कार्य करने पर डायट प्राचार्य महोदय द्वारा सम्मानित।
मिशन शिक्षण संवाद परिवार के लिए मेरा संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद हम शिक्षकों को वह प्लेटफार्म देता है जिससे हम अपने शैक्षिक कार्यों तथा नवाचारों को साझा कर पाते है। हम एक दूसरे के अच्छे कार्यो से परिचित होकर अनुसरण भी कर पाते हैं। मैं धन्यवाद देती हूँ इस समूह को जिसकी प्रेरणा से मैं भी अपने छात्रों को कुछ सकारात्मक दे पाती हूँ।
शिक्षक बन्धुओं को मेरा संदेश:-
हम शिक्षक ज्ञान का प्रसार करने के लिए ही जाने जाते है। अतः हमें अपने कार्यो से समाज को नई दिशा देनी है। कर्त्तव्यनिष्ठा ही वह चाभी है जिससे हम अपने इस कार्य में सफल हो सकते हैं।
साभार:- शीला सिंह
UPS विशेश्वरगंज,
नगर क्षेत्र गाजीपुर
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
02-08-2019
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- गाजीपुर से विविध कला और कौशलों की धनी अनमोल कला रत्न शिक्षिका बहन शीला सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, समर्पित व्यवहार कुशलता तथा विविध कलाओं के संगम से विद्यालय परिवार के साथ मिलकर अपने विद्यालय को बच्चों के लिए रुचिकर एवं अभिभावकों के लिए शिक्षा के विश्वास का केन्द्र बना दिया है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये विविध प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2394889030788680&id=1598220847122173
मैं शीला सिंह
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज, नगरक्षेत्र- गाजीपुर से।
नियुक्ति तिथि-11-02-2009
विद्यालय की समस्यायें:-
1- नामांकन के सापेक्ष अत्यंत खेदजनक उपस्थिति।
2- शैक्षिक सम्प्राप्ति का स्तर निम्न।
3- भौतिक संसाधनों का अभाव।
4- शहर के मध्य में होने तथा बिल्कुल अगल बगल में प्राइवेट विद्यालय होने के कारण बच्चों का कम आना।
5- विद्यालय का अरुचिकर वातावरण।
6- जन सहभागिता का अभाव।
7- पारम्परिक तरीके से अध्यापन के कारण उत्पन्न निरसता।
समस्याओं के समाधान के प्रयास:-
1- प्रारम्भ में प्रार्थना सभा में सामान्य ज्ञान, सद्वाक्य तथा प्रेरक प्रसंग आदि गतिविधियों के समावेश से बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण पैदा करना।
2- शैक्षिक प्रक्रिया में ICT और QR code, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा संगीत का प्रयोग करते हुए प्रभावी बनाने का प्रयास।
3- विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं (जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दिया -सजावट प्रतियोगिता, राखी प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता आदि) का आयोजन कर छात्रों को शैक्षिक उन्नयन की ओर अग्रसर करने का प्रयास।
4- समय-समय पर अभिभावक सम्पर्क द्वारा जनभागीदारी बढ़ाने की कोशिश।
5- आर्ट एंड क्राफ्ट तथा विज्ञान की प्रदर्शनी विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर भी।
6- सभी प्रकार के धार्मिक तथा राष्ट्रीय त्योहारों का आयोजन के साथ ही सभी महत्वपूर्ण दिवसों का भी आयोजन किया जाता है।
विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियां:-
1- ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
2- छात्रों को प्रेरित करने के लिए मेरे द्वारा मीना मंच तथा जीवन कौशल कार्यक्रम को सक्रिय रूप से विद्यालय में चलाया जा रहा।
3- छात्रों को प्रतिवर्ष शैक्षिक भ्रमण के लिये ले जाया जाता है।
पिछले वर्ष बोध गया तथा इस वर्ष चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य के लिए मेरे विद्यालय के छात्र गये थे।
4- TLM निर्माण तथा प्रोजेक्ट द्वारा बच्चों में विषय के प्रति रूचि पैदा करने तथा प्रेरित करने की कोशिश सदैव रहती है।
5- बाल अखबार, पत्रिकाओं आदि का सम्पादन तथा रिपोर्टिंग द्वारा बच्चों में प्रोफेशनल स्किल्स को बढ़ाने की कोशिश।
6- पपेट शो द्वारा विषयों के प्रकरण को स्थाई एवं मनोरंजक ढंग से सिखाना।
मूर्ति कला तथा आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा व्यवसायिक शिक्षा:-
फ्लावर मेकिंग, शो पीस निर्माण, मूर्तिकला तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को बनाने की विशेष कक्षाये मेरे द्वारा चलाई जाती हैं, जिससे छात्र आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं।
विद्यालय और बच्चों की उपलब्धियां:-
1-प्रोन्नति के पश्चात वर्तमान विद्यालय मे विद्यालय की छात्रा चन्दा ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में सभी प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2- सन् 2016 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में विद्यालय के कक्षा- 8 के छात्र करन ने जिले में प्रथम स्थान एवं अमित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद लखनऊ में इन्पायर्ड अवार्ड समारोह में अपने- अपने माडलों के साथ प्रतिभाग किया।
3- सन् 2017 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा चलाए जा रहे नई दिशा कार्यक्रम में विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान प्राप्त हुआ।
4- पिछले दो सालो से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर के छात्र सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।
5- सन् 2018 में कक्षा 8 की छात्रा आरती ने वेल्फेयर क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मेंहदी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6-विद्यालय के छात्रों द्वारा अभिनीत नाटक "झंडे का सम्मान" ने जिला स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
7- 26 जनवरी को रक्षक परिवार द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षक के रूप में मेरी उपलब्धियां:-
1- सन् 2015 में शिक्षक श्री सम्मान से जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित।
2- सन् 2016 में विज्ञान शिक्षक के रूप में अच्छा कार्य करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित हुई।
3- सन् 2016 में जनपद में प्रथम ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त हुआ।
4- सन् 2017 में दो बार नई दिशा
कार्य क्रम में pic of the month के लिए सम्मान।
5- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ICT प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
6- जिला स्तरीय पी एल सी में अच्छा कार्य करने पर डायट प्राचार्य महोदय द्वारा सम्मानित।
मिशन शिक्षण संवाद परिवार के लिए मेरा संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद हम शिक्षकों को वह प्लेटफार्म देता है जिससे हम अपने शैक्षिक कार्यों तथा नवाचारों को साझा कर पाते है। हम एक दूसरे के अच्छे कार्यो से परिचित होकर अनुसरण भी कर पाते हैं। मैं धन्यवाद देती हूँ इस समूह को जिसकी प्रेरणा से मैं भी अपने छात्रों को कुछ सकारात्मक दे पाती हूँ।
शिक्षक बन्धुओं को मेरा संदेश:-
हम शिक्षक ज्ञान का प्रसार करने के लिए ही जाने जाते है। अतः हमें अपने कार्यो से समाज को नई दिशा देनी है। कर्त्तव्यनिष्ठा ही वह चाभी है जिससे हम अपने इस कार्य में सफल हो सकते हैं।
साभार:- शीला सिंह
UPS विशेश्वरगंज,
नगर क्षेत्र गाजीपुर
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
02-08-2019
Comments
Post a Comment