३५७~ उर्मिला देवी पासी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेम्हईपुर, भदोही

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- भदोही की खेल रत्न बहन उर्मिला देवी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खेल के माध्यम से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बनाया एवं स्वयं को गोल्ड मेडल तक पहुँचाया।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2410910565853193&id=1598220847122173

मैं उर्मिला देवी पासी
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेम्हईपुर, भदोही

प्रथम नियुक्ति 10/02/99
वर्तमान विद्यालय में 08/07/2008

👉विद्यालय में समस्याएं:-
1- बाउन्डरी नहीं थी जिसके कारण कोई पेड़ जानवर खराब करते थे और पढ़ाते समय भी बहुत से जानवर आ जाते थे।
2- विद्यालय में हाई बोल्टेज तार जा रहा था जिसके कारण अभिभावक बच्चों को भेज नहीं रहे थे जिससे उपस्थिति प्रभावित हो रही थी।

👉समस्या समाधान के प्रयास:-
1- प्रधान के सहयोग से बाउण्ड्री बनाया गया उसके बाद पेड़ लगाने पर सुरक्षित रहने लगे। बच्चे छाया में भोजन करने लगे।
2- अभिभावकों और मीडिया के सहयोग से बिजली विभाग से हाईबोल्टेज तार बाहर करवाया। जिससे बच्चों की उपस्थिति सही हुई।
3- सुबह की उपस्थिति के लिए रोज सुबह विजेता की अनोखी पहल शुरू की गयी। जिसकी संख्या ज्यादा होती। उसके लिये दूसरे द्वारा शाबाशी का चलन हुआ और अब प्रार्थना सभा में भी उपस्थिति रहने लगी।
4- बच्चों द्वारा सुबह काउटिग कराना और जो संख्या में ज्यादा रहते है उनके लिये शाबाश ताली और जो बच्चा सबसे पहले आता है उसको 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सम्मानित करवाने के नवाचार से प्रार्थना की उपस्थिति उत्तरोत्तर बढ़ रही।
5- ममता सिंह सुगमकर्ता और पावर एजल द्वारा गांव की बस्तियों में जाकर चटाई बैग निर्माण सिखाया गया।
6- खुश्बूना की बच्ची जिसकी शादी 14 साल में कर दी गयी उसके ससुरालियों से मुक्त कराकर नाम लिखवाना। जिससे दुबारा उसकी पढाई शुरू हुई और विद्यालय मीना कलस्टर विद्यालय चुना गया।

👉विद्यालय और बच्चों की उपलब्धियां:-
1- नव प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान में अव्वल रहे खेम्हईपुर के बच्चे और शून्य निवेश नवाचार में चौथा स्थान रहा।
2- खेलकूद प्रतियोगिता में मंडल में तीन गोल्ड, कुश्ती में 35+ पाण्डेय कक्षा-7, धनंजय 45+ कक्षा-8 और सकते 45+ कक्षा-6, उजाला लंबी कूद कक्षा-7
प्रदेश में सीतू 45+ में गोल्ड
3-अब विद्यालय में लगभग 50 पेड़ लहलहा रहे हैं।












👉शिक्षकों की उपलब्धियां:-
1- विद्यालय के शिक्षक भी सतत प्रयास कर रहे है ममता सिंह जिला खेलकूद में 50 मीटर हीट गोला डिस्कस तीन में गोल्ड लाई जिला स्तर में नीरज मौर्य डिस्कस में सिल्वर अनीता अनुदेशक डिस्कस 100 मीटर में गोल्ड संजय अनुदेशक गोला में कास्य मेरा डिस्कस में सिल्वर गोला में भी सिल्वर, प्रदेश में मेरा पैदलवाक रेस मे कास्य देश में सातवां और विदेश मे गोल्ड रहा।
प्रदेश में मेरा पैदलवाक रेस में कास्य देश में सातवां और विदेश में गोल्ड रहा। सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।

👉सन्देश:-
जब मैं चार माह कौमा में रहकर टूटे पैर के ठीक होने पर सर्जरी में घुटने के ऊपर पूरे पैर में से चमडी निकल कर लगी है कमर की हड्डी बेड शोर से जुड़ी हो जब ऐसी अवस्था मे पांच किलोमीटर इंटरनेशनल पदक ला सकती हूं तो सभी कर सकते है।

शिक्षक भाई बहन के लिए संदेश
सफलता एक दिन में नही पर एक दिन जरूर मिलती है।

संकलन कर्ता :- ज्योति कुमारी/
बी०एल० पाल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर, भदोही

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
24-08-2019

Comments

  1. ऐसी बहन को तो शत -शत नमन करने को जी चाहता है....

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews