1- ग्रामरत्न मनोज त्यागी, ग्राम प्रधान खुरर्मपुर, मुरादनगर, गाजियाबाद
"शिक्षा सहायक के रूप में प्रधान जी की भूमिका...."
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2396125973998319&id=1598220847122173
साभार: लक्ष्मी त्यागी (प्र०अ०)
प्रा० वि० खुरर्मपुर-1, मुरादनगर, गाजियाबाद
शिक्षा के उत्थान के लिए समर्पित आदरणीय ग्राम प्रधान जी का मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से बहुत-बहुत आभार🙏🙏🙏
यदि प्रधान और प्रधानाध्यापक एक साथ सामन्जस्य और समन्वय के साथ शिक्षा के उत्थान में सहयोग करना शुरू कर दें। तो बेसिक शिक्षा की व्यवस्था में बन चुके ऐसे लाखों छिद्र बन्द किए जा सकते हैं जिनके कारण बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए किए गये लाखों प्रयास असफलता की अनिश्चितता में समा जाते हैं।
संकलन: नीरव शर्मा
मिशन शिक्षण संवाद गाजियाबाद
नोट: यदि आपकी जानकारी में भी कोई जनप्रतिनिधि अथवा ग्राम प्रधान शिक्षा के उत्थान के लिए ऐसा समर्पित प्रयास कर रहे हैं तो हमें मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर 9458278429 और 7017626809 में जरूर भेजें। जिससे अन्य जनप्रतिनिधि भी शिक्षा के उत्थान के लिए प्रेरित हो सकें। क्योंकि शिक्षा के उत्थान से बढ़ा न तो कोई विकास कार्य हो सकता है और न ही महादान और मानवीय धर्म हो सकता है।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
04-08-2019
Comments
Post a Comment