वृक्ष हमारे सच्चे साथी

आओ हम सब वृक्ष लगायें
इस जीवन का पुण्य कमायें
पर्यावरण स्वस्थ व स्वच्छ बनायें
वृक्ष हमको क्या-क्या देते?

वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते
जिससे हम सब जीवन पाते
पर्यावरण स्वस्थ-–---

वृक्ष हमें ईंधन देते
जिससे हम सब खाना बनाते
पर्यावरण स्वस्थ---

वृक्ष हमें भोजन देते
फल, फूल सब्जी देते
जिसको खाकर तन्दुरुस्त रहते
पर्यावरण स्वस्थ---

वृक्ष हमें औषधियाँ देते
जिससे हम निरोगी रहते
पर्यावरण स्वस्थ---

वृक्ष हमेशा वर्षा लाते
किसान भाई फसलें उगाते
पर्यावरण स्वस्थ -----

वृक्ष हमारी सुरक्षा करते
जिससे हम पृथ्वी पर रहते
पर्यावरण स्वस्थ----

वृक्ष हमें  शुद्ध हवा देते
गर्मी में हम राहत पाते
पर्यावरण स्वस्थ----

वृक्ष भूमि कटाव रोकते
बाढ़ आपदाओं से बचाते
पर्यावरण स्वस्थ----

वृक्ष हमें छाया देते
तपती धूप में शरण पाते
पर्यावरण स्वस्थ--–

वृक्षों पर हम झूला झूलते
श्रावण मास में तीज मनाते
पर्यावरण स्क्स्थ---

आओ हम सब वृक्ष लगायें
इस जीवन का पुण्य कमायें
पर्यावरण स्वस्थ व स्वच्छ बनायें

रचयिता
शालिनी सोलंकी,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़राना,
विकास क्षेत्र-धनीपुर,
जनपद--अलीगढ़।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews