Rhymes of OPPOSITE WORDS

Bad means बुरा, good means अच्छा,
पढ़ने जाए school, हर एक बच्चा।
Thin means पतला, fat means मोटा,
पाठ पढ़ो अगला, भूलो मत पिछला।
Come means आना, go means जाना,
भोजन सदा, हाथ धोकर खाना।
New means नया, Old means पुराना,
व्यायाम में है, सेहत का खजाना।
Tall means लम्बा short छोटा,
योगा करने वाला कभी, न होता मोटा।
Dirty means गन्दा, clean means साफ,
स्वस्थ रहे हर बच्चा, जो शरीर रखता साफ़।
Half means आधा, full means पूरा,
School का Home work रोज़ करो पूरा।
Close means बन्द open means खुला,
पढ़ते समय कक्षा में, दिमाग़ रखो खुला।
Big means बड़ा, small means छोटा।
बाज़ार में न चलता सिक्का खोटा।
Low means नीचा high means ऊँचा,
समाज में न नीचा, न कोई ऊँचा।
Up means ऊपर, down means नीचे
बढ़ते जाओ आगे, न देखो मुड़कर पीछे।
Near means पास, far means दूर,
बुरी बातों से,  सदा रहना दूर।
Slow means धीमा, fast means तेज़,
प्रयोग करो तर्क, तो दिमाग होता तेज़।
Cold means ठण्डा, hot means गर्म,
नाम होता जग में, जो करता सत्कर्म।
Begin means शुरू, end means खत्म,
आराम करो तब, जब काम हो सब खत्म।
Falls mean झूठ, true means सत्य,
झूठ कभी न बोलो, हमेशा बोलो सत्य।
Fail means अनुत्तीर्ण, pass means उत्तीर्ण,
अच्छे अंको साथ, हर परीक्षा करो उत्तीर्ण।
Dull means भद्दा, Bright means चमकीला ,
जग में चमको ऐसे, जैसे तारा चमकीला।
Earth means धरती, sky means आकाश,
प्रसिद्धि फैले जग में, धरा से लेकर आकाश।
Curse means श्राप, bless means आशीर्वाद,
बनो महान, लेकर गुरुवर का आशीर्वाद।।

रचयिता
सुप्रिया सिंह,
इं0 प्र0 अ0,
प्राथमिक विद्यालय-बनियामऊ 1,
विकास क्षेत्र-मछरेहटा,
जनपद-सीतापुर।

Comments

Total Pageviews