मिशन शिक्षण संवाद

बहुआयामी सोच,
जहाँ हो सार्थक प्रयास,
बालस्नेह के साथ निरन्तर,
हो अविरल अभ्यास।
जहाँ बाल-हित में रहती,
दिनचर्या अर्पित,
जीवन, सबल राष्ट्र के सपनों को,
रहे समर्पित।
नवाचार के साथ,
सदा जो शिक्षण करता,
कथनी-करनी में,
जब कोई भेद न करता।
सच्चाई, निष्ठा के संग,
हो कर्तव्यों का बोध,
करें जहाँ सब गुणवत्ता पर,
शिक्षा में नित शोध।
जहाँ जुड़ा समुदाय साथ में,
 मधुर बाल संवाद,
जहाँ सार्थक पहल हो
 मत सबके हो निर्विवाद।
 उसे कहा जाता सूबे में,
'मिशन शिक्षण संवाद'।।

रचयिता
रूप किशोर अवस्थी,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर,
विकास खण्ड-परसेंडी,
जनपद-सीतापुर।

Comments

Total Pageviews