हम शिक्षक हैं
हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे
आगे-आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
आये कोई भी बाधा उसका रुख़ मोड़ देंगे
बिखरे भविष्य के पन्नों को हम जोड़ देंगे
मेहनत कर हाथों की लकीर बदल देंगे
आगे - आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं--------
अज्ञानता को ज्ञान का दर्पण हम देंगे
निरक्षर को साक्षर की पहचान हम देंगे
हम हैं वो कर्मठ जो कर्म को सम्मान देंगे
आगे - आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं ----------
हम निकले हैं कर्तव्य के पथ पर, पीछे नहीं हटेंगे
ज्ञान की भागीरथी से नन्हें - मुन्नों को सींचेंगे
सूखी बगिया को हम फूलों से भर देंगे
आगे- आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं
रचनाकार
रुखसाना बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय अहरौरा,
विकास खण्ड-जमालपुर,
जनपद-मीरजापुर।
आगे-आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
आये कोई भी बाधा उसका रुख़ मोड़ देंगे
बिखरे भविष्य के पन्नों को हम जोड़ देंगे
मेहनत कर हाथों की लकीर बदल देंगे
आगे - आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं--------
अज्ञानता को ज्ञान का दर्पण हम देंगे
निरक्षर को साक्षर की पहचान हम देंगे
हम हैं वो कर्मठ जो कर्म को सम्मान देंगे
आगे - आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं ----------
हम निकले हैं कर्तव्य के पथ पर, पीछे नहीं हटेंगे
ज्ञान की भागीरथी से नन्हें - मुन्नों को सींचेंगे
सूखी बगिया को हम फूलों से भर देंगे
आगे- आगे कदम बढ़ाओ तकदीर बदल देंगे
हम शिक्षक हैं
रचनाकार
रुखसाना बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय अहरौरा,
विकास खण्ड-जमालपुर,
जनपद-मीरजापुर।
Comments
Post a Comment