हिंदी व्यंजन माला गीत

हिंदी व्यंजन माला गीत
भाग - 8
संयुताक्षर ( क्ष, त्र, ज्ञ, श्र)

'क्ष' से 'क्षमा' कर बनो महान
'क्ष' से 'क्षत्रिय' की तलवार है शान
'क्ष' से 'क्षिप्रा' नदी है बहती
आगे बढ़ने की बात है कहती

'त्र' से 'त्रिशूल', 'त्र' से 'त्रयी' (3)
'त्र' से बाढ़ मचाए 'त्राहि-त्राहि'

'ज्ञ'से 'ज्ञानी', 'ज्ञ' से 'ज्ञान'
'ज्ञ' से 'ज्ञाता' को तू जान

'हिंदी वर्णमाला' का जो ले ले ज्ञान
तो बढ़ जाये फिर उसकी शान

रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।

Comments

  1. संयुक्त वर्णों से प्रारंभ होने वाले शब्दों का सुन्दर प्रदर्शन
    रीता गुप्ता

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews