तिरंगा : भारत की शान

प्यारा सा है देश हमारा
नाम 'भारत' जाना जाए
तीन रंगों का अपना झंडा
नाम तिरंगा कहलाये

सबसे ऊपर केसरिया रंग
बलिदान का गीत सुनाये
बीच सफ़ेद रंग जो आये
शांति, सच्चाई का मार्ग बताये
सबसे नीचे हरा रंग आये
सब ओर हरियाली को लाये

बीच में है एक नीला चक्र
और चक्र में 24 तीलियाँ
आगे बढ़ना, आगे बढ़ना
बात यह हमको सिखलाये

रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।

Comments

Total Pageviews

1164401