२९९~ मंजू बहुगुणा रा०उ०प्रा०वि॰ आमपाटा, ब्लाक- नरेन्द्रनगर जनपद-टेहरी गढवाल, उत्तराखंड

      🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से उत्तराखण्ड से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन मंजू बहुगुणा जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच की शक्ति से अपने विद्यालय को शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बनाते हुए सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है। मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए सतत कार्य करने वाली ऐसी अनमोल रत्न बहनों को सादर नमन करते हैं।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2277176932559891&id=1598220847122173

मैं मंजू बहुगुणा शिक्षा विभाग में विगत 19 वर्षों से कार्यरत हूँ तथा वर्तमान में रा० उ० प्रा० वि॰ आमपाटा, ब्लाक- नरेन्द्रनगर जनपद-टेहरी गढवाल, उत्तराखंड में सहायक अध्यापिका (विज्ञान) के पद पर कार्यरत हूँ।
विद्यालय तथा शिक्षा के क्षेत्र में मेरे छोटे - छोटे प्रयास अपने स्तर से चल रहे है जिनको कार्यान्वित करके मैं भी अपना कुछ योगदान शिक्षा के क्षेत्र में दे पाऊं यही मेरी तमन्ना है।।मेरे कुछ शैक्षिक प्रयास निम्नवत है।

📋विद्यालय में- शैटक्षणिक गतिविधियां:-

👉1- प्रार्थना सभा:- गायत्री मंत्र के साथ प्रार्थना हिन्दी, अंग्रेजी, सस्कृत व गढवाली में।
समूहगान:- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उत्तराखण्ड पर आधारित।।
प्रतिज्ञा:- प्रार्थना के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व गढ़वाली में।। प्रार्थना सभा में:- समाचार, आज का विचार। प्रेरक प्रसंग, रोचक कविता (हाव भाव सहित) तथ्य, सामान्य ज्ञान, योग, व्यायाम, गणवेश/स्वछता इत्यादि।।
👉2- मिशन दैनिक श्यामपट्ट कार्य /मिशन दैनिक प्रभात प्रतियोगिता को श्यामपट्ट के साथ बच्चों की कापी में लिखवाना तथा उत्कृष्ट कक्षा संचालन
👉3- मध्यांतर में भोजन मंत्र के बाद गुणवत्तायुक्त भोजन व स्थानीय हरी सब्जियाँ उपलब्ध कराना।
👉4- प्रत्येक शनिवार को बालसभा एवं बाल संसद के क्रियाकलाप पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार।
👉5- माह के अंतिम शनिवार को विभागीय प्रतिभा दिवस।।

📋विद्यालय सौन्दर्यीकरण के क्षेत्र में:-

👉 1- प्राथमिक विद्यालय में दीवारों पर पेंट करना, स्लोगन लिखना तथा संदेशात्मक चित्रों, महीनों, दिनों के नामों को दीवारों पर अंकित करना।
👉2- छोटे बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण, किचन गार्डन निर्माण।
👉3- नवाचारी शिक्षण के अंतर्गत पुराने कागज, पुरानी बोतल, डिब्बों, कनस्तरों आदि अनुपयोगी सामान से सुन्दर- सुन्दर वस्तुएं तैयार करना जिससे बच्चे 3R (Reuse, Reduse, Recycle) को अच्छी तरह से समझ सके।
👉4- समुदाय के सहयोग से फील्ड व चाहरदीवारी का निर्माण करवाने की सराहनीय पहल की गयी।

📋शैक्षिक क्षेत्र में नवाचारी प्रयास:-

👉1- शैक्षिक प्रतियोगिताओं (नवोदय, छात्रवृत्ति, एकीकृत छात्रवृत्ति) हेतु छात्र छात्राओं को सहायक सामग्री (सन्दर्भ पुस्तिका) व अतिरिक्त समय दे कर तैयारी करवाना।
👉2- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को यथासंभव सहायता करने का प्रयास करना।
👉3- विभिन्न प्रतियोगिताओं खेल (हाकी, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन ) तथा योगा, मार्शल आर्ट, विज्ञान सेमिनार, विज्ञान महोत्सव , इन्सपायर अवार्ड कार्यक्रमों में बच्चों को प्रतिभाग करवाना। जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं का राज्य स्तर तक उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा है।
👉4- विज्ञान के क्षेत्र में सेमिनार, विज्ञान महोत्सव, इन्सपायर अवार्ड कार्यक्रमों में प्रतिवर्ष प्रतिभाग और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर विभाग
द्वारा विगत वर्ष 2018 में विज्ञान शिक्षक सम्मान भी प्राप्त हुआ।।
अब तक ब्लाक स्तर/ जनपद व राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष छात्रायें विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करती है। तथा 1-2 छात्रायें हर साल राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करती है।
INSPIRE award manak में 2017-18 में 2 प्रोजेक्ट सेलेक्ट हो कर राज्य में गए। 2018-19 में 3 topic select हो कर जिला स्तर में प्रतिभागी बने।

👉5- विद्यालय से छात्र छात्राओं को
शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है।
👉6- विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं के बीच क्विज, प्रेजेंटेशन, तथा सामान्यज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन व पुरस्कार वितरण किया जाता है।
👉7- वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय में प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें छात्र -छात्राओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन रहता है।
विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को विद्यालय के साथ साथ मेरे द्वारा भी पुरस्कृत किया जाता है। जिसमें 500₹ पुरस्कार स्वरूप उनके पठन पाठन हेतु दिया जाता है।
👉8- 8th पास कर विद्यालय से निकलने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक शर्त रखी जाती है कि अगर वे बच्चे 10th में 75% या उस से ऊपर नम्बर लाते है तो उनको मेरे द्वारा 2000₹ छात्रवृति के तौर पर प्रतिवर्ष 12th तक दिए जाएंगे तथा 12th में 70% अंक प्राप्त करने पर यह छात्रवृति (पठन पाठन हेतु ) स्नातक तक अनवरत रहेगी अन्यथा 12th के बाद बन्द कर दी जाएगी।
👉9- विषयानुसार TLM का निर्माण व सहायक सामग्री युक्त शिक्षण।
👉10- विद्यालय में science corner का निर्माण।।
👉11- इन्ही छोटे- छोटे प्रयासों को देखते हुए माननीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय (बेसिक) द्वारा मार्च-2018 में उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान भी दिया गया।।









📋सामाजिक क्षेत्र में किये प्रयास:–

गंगा की दयनीय स्तिथि को देखते हुए उसको बचाने के लिये तथा उसको निर्मल गंगा अविरल गंगा बनाने के लिए समय - समय पर इस मिशन से जुड़े व्यक्तियों को तथा जल पुरुष श्री राजेन्द्र सिंह से मार्गदर्शन लेना व उनको यथायोग्य इस काम के लिए अपना समय देना भी मैं प्रमुख कार्य समझती हूं।।

भविष्य के लिए मेरा प्रयास होगा कि मैं अपने विद्यालय को जिसमें कम्प्यूटर तो है पर प्रोजेक्टर नहीं है अपने प्रयास से प्रोजेक्टर शिक्षा से लाभान्वित करूँ।।

मेरा मानना है कि नकारात्मक विचार हमेशा हमारे जीवन में बाधा बनते है। इन विचारों को अपने आस पास मत फटककने दो। लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अनवरत प्रयासरत रहना जरूरी है।

प्रेरणा सहयोग व संकलन के लिये ==== मिशन परिवार की ओर से उत्तराखण्ड संयोजक लक्ष्मण सिह मेहता जी का हार्दिक आभार। व धन्यवाद।

👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
23-02-2019

Comments

Total Pageviews