हमारा प्यारा स्कूल

स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा
हम हैं इसके अच्छे बच्चे
हम हैं इसके प्यारे बच्चे

आँगन इसका हरा-भरा है
चारों तरफ है हरियाली
पेड़ों से हवा मिलती है
मनभावन शीतल प्यारी-प्यारी
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा----२

भवन है इसका बहुत ही सुंदर
हर तरफ है स्वच्छता
स्वच्छ रखें हम इसको हरदम
साफ-साफ सब दिखता
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा----२

पुस्तकालय भी स्कूल में
जो हमको अच्छा लगता है
अच्छी-अच्छी पुस्तक पढ़कर
ज्ञान हमें यहाँ मिलता है
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा----२

स्कूल में हमारे रसोई है
गरमा-गरम भोजन बनता है
पौष्टिक खाना मिलता हमको
फल दूध भी मिलता है
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा----२

यूनीफॉर्म,जूता-मोजा मिलता
बैग भी साथ मिलता है
किताबें हम सभी को मिलतीं
निःशुल्क यहाँ सब मिलता है
स्कूल हमारा प्यारा-प्यारा----२

सर जी हमारे रोज हैं आते
मेहनत करके हमें पढ़ाते
मैम आतीं खेल खिलातीं
हम सब को वो प्यार भी करतीं

ऐसा प्यारा स्कूल हमारा
प्यारा-प्यारा बहुत ही प्यारा
हम हैं इसके अच्छे बच्चे
हम हैं इसके प्यारे बच्चे।।

रचयिता
शमसुन निसा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पुकारी, 
विकास क्षेत्र-नरैनी, 
जनपद-बाँदा। 

Comments

Total Pageviews