प्रश्न पूछता हूँ
प्रश्न पूछता हूँ क्या हम मिलकर कुछ जिम्मेदारी निभायेंगे?
जो दिखे संदिग्ध उसकी पहचान पुलिस को हम बतायेंगे?
अपने आस-पास अब सबको पैनी नजर रखनी होगी,
जो हो रहा घटित सब खोज-खबर रखनी होगी।
यूँ ही नही किसी घटना को ये आतंकी अंजाम देते हैं,
उससे पहले वो मिलकर बहुत से इन्तजाम करते हैं।
देशद्रोहियों के घर ले पनाह वो हम में संग रहते हैं,
मौका पाकर फिर वो कायर नापाक गुनाह करते हैं।
पुलवामा की घटना मे गाड़ी, बारूद क्या बाहर से आयी होगी?
देश के गद्दारों ने ही सारी व्यवस्था करवायी होगी।
दुश्मन को तो हमारे सैनिक सीमा पर धूल चटा देंगे,
क्या हम भारतवासी मिल गद्दारों को मजा चखा देंगे?
जो दिखे संदिग्ध उसकी पहचान पुलिस को हम बतायेंगे?
अपने आस-पास अब सबको पैनी नजर रखनी होगी,
जो हो रहा घटित सब खोज-खबर रखनी होगी।
यूँ ही नही किसी घटना को ये आतंकी अंजाम देते हैं,
उससे पहले वो मिलकर बहुत से इन्तजाम करते हैं।
देशद्रोहियों के घर ले पनाह वो हम में संग रहते हैं,
मौका पाकर फिर वो कायर नापाक गुनाह करते हैं।
पुलवामा की घटना मे गाड़ी, बारूद क्या बाहर से आयी होगी?
देश के गद्दारों ने ही सारी व्यवस्था करवायी होगी।
दुश्मन को तो हमारे सैनिक सीमा पर धूल चटा देंगे,
क्या हम भारतवासी मिल गद्दारों को मजा चखा देंगे?
रचयिता
अभिषेक शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा,
विकास क्षेत्र-अमरिया,
जिला-पीलीभीत।
Comments
Post a Comment