२९८~ सबीना साहनी (सहायक अध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय घुराट (अंग्रेजी माध्यम) ब्लॉक-बंगरा, जनपद-झाँसी (उ. प्र.)

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- झाँसी से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहन सबीना साहनी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और विद्यालय परिवार के साथ मिल कर आगे बढ़ने की व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को अनेकों शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बनाकर सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए अनुकरणीय और प्रेरक है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय कार्यों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2271120333165551&id=1598220847122173

सोचने से कहां मिलते है तमन्नाओं के शहर...
चलने की जिद भी जरूरी है मंजिल तक पहुंचने के लिए...

👉1.परिचय
सबीना साहनी (सहायक अध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय घुराट (अंग्रेजी माध्यम) ब्लॉक-बंगरा,
जनपद-झाँसी (उ. प्र.)
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति वर्ष 3 अप्रैल-2018
विभाग में नियुक्ति वर्ष 16 जुलाई-2011

👉2.मेरे आने से पहले विद्यालय की स्तिथि:-
छात्राओं का शिक्षा के प्रति उदासीनता। छात्रों में अभिव्यक्ति क्षमता का अभाव। भौतिक परिवेश सामान्य। छात्र उपस्थिति कम आदि.


👉3.बाद में मेरे द्वारा किए गए परिवर्तनः
●अलग-अलग व समय सारिणी के अनुसार कक्षाओं का संचालन.
●दैनिक श्यामपट्ट कार्य.
●समर कैंप का आयोजन.
●बाल संसद का गठन.
●प्रत्येक शनिवार को बाल सभा का आयोजन.
●खेल प्रतियोगिताएं व अन्य स्वस्थ प्रतियोगिताएं-राधा कृष्ण बनो प्रतियोगितायें.
●PTM का आयोजन.
●पुस्तकालय का संचालन.
●कठपुतली के माध्यम से शिक्षा.
●TLM व खेल खेल के माध्यम से रुचि पूर्ण शिक्षा.
●बच्चों का जन्मदिन मनाना.
●ईमानदारी का भाव विकसित करने हेतु ईमानदारी की पेटी.
●प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
●क्राफ्ट व कला की शिक्षा.
●ढपली व ड्रम के प्रयोग के साथ P.T. करवाना.
●ICT(मोबाइल, लैपटॉप)के माध्यम से शिक्षा-Skype Lesson.
●गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा.
●त्यौहार का आयोजन (राखी बनाओ कार्यशाला).
●छात्राओं को लाल रिबन दान दिए.
●छात्रों के माध्यम से बाल अखबार उड़ान का प्रकाशन.
●विद्यालय में नाट्य रूप में महापुरुषों का जन्मदिन मनाया जाना.
●नकलविहीन परीक्षा
प्रतियोगिता परीक्षाओं (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) हेतु एक्स्ट्रा क्लास.
●सुपर मॉम.
●राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन.
●बच्चों के लिए #शैक्षिक_भ्रमण का आयोजन.

















👉नवाचार
★गूगल इमेज
★Poem king, Poem Queeen
Role Play, English Songs, Poems with action, Teaching with story, Educational tour, Use of Puppets

●बच्चों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिए dustbin का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया ।

👉3.विद्यालय परिवेश एवं उपयोगी संसाधनों में हुए परिवर्तन और उसमें हुए खर्च की व्यवस्था: विद्यालय के TLM आदि के लिए 15000 रुपये अतिरिक्त व्यय।

👉4.विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले शिक्षक, ग्रामवासी:
●श्री दिलीप कुमार (प्र.अ.) ●हेमलता (स.अ.)
●रेणुका (स.अ.)
●ग्राम प्रधान - birthday celebration से खुश होकर सेलिब्रेशन हेतु 600 रुपये का सहयोग किया गया।
Educational Tour हेतु 1100 रुपये दिये।
समय-समय पर विद्यालयी गतिविधियों हेतु दान एवं पैसे का सहयोग करते रहते हैं।
*गाँव के लोग कहते हैं कि यहाँ पर प्राइवेट स्कूल जैसी पढ़ाई होती है।*

#Special_thanks to my हेमलता mam और रेणुका mam जोकि मेरे ideas को विद्यालय में लागू करने हेतु सदैव तन, मन और धन से मेरी मदद करती हैं।

👉5.छात्र संख्या:
◆आने से पहले 120
◆उपस्थिति का प्रतिशत 70/80
◆वर्तमान नामांकन 180
◆विद्यालय के बीच सत्र में भी बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया।

👉6.विद्यालय में आपके प्रयासों से शिक्षण व्यवस्था, शिक्षण गतिविधियां और प्रेरक प्रयासों का विवरण:
बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहने लगी है। शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है। गतिविधियों व TLM के साथ कक्षा शिक्षण में बच्चे रुचि ले रहे हैं जिससे बच्चों के ज्ञान में निरंतर वृद्धि हो रही है।
बच्चों को हर अच्छे कार्य जैसे नियमित व सफाई से आने, सांस्कृतिक कार्यों में सहभागिता करने एवं शैक्षिक, खेलकूद व नवीन कार्य प्रदर्शन पर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है जिसमें हेमलता रेणुका mam का निरंतर सहयोग मिलता रहता है।
#ICT कक्षा के प्रयोग कक्षा रुचिकर हो गई है। अंग्रेजी व संस्कृत भाषा शिक्षण पर विशेष कार्य।

👉7.बच्चों की, आपनी और विद्यालय की व्यक्तिगत और सामूहिक उपलब्धियां:-
★बच्चों की उपलब्धियां
★मेरी उपलब्धियां
●National level training. Topic- *Puppet*
●State level training . Topic - *Moral Values*
जिला स्तर पर *कहानी प्रतियोगिता* हेतु इनाम मिला ।
● *विद्यालयी उपलब्धियां*
बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल आदि समय-समय पर दी जाती है। शिक्षकों के सहयोग एवं मेहनत से बच्चों में विलक्षण प्रतिभा विकसित हो रही है निरीक्षक दृष्टि से देखने पर भी लगता है ये बच्चे किसी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे हैं।

👉 #भविष्य_की_योजनाएं
प्रा.वि.घुराट को प्रदेश स्तर पर पहुंचाना। जिससे झाँसी जिले में विद्यालय का नाम हो सके।
👉8.अन्य शिक्षकों के लिए आपका संदेश और सुझाव:
वह पथ क्या .......
पथिक कुशलता क्या.......
जिस पथ में बिखरे शूल न हो
वह नाविक क्या.....
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या
यदि धाराएं प्रतिकूल न हो।

मेरी इस सफलता का श्रेय मिशन ग्रुप को ही जाता है। मेरा तो सभी टीचर्स के लिए यही सुझाव है कि उनको निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले मिशन शिक्षण संवाद ग्रुप से अवश्य जुड़ना चाहिए।

👉9. प्राथमिक विद्यालय घुराट (अंग्रेजी माध्यम) ब्लॉक-बंगरा,
जनपद-झाँसी(उ. प्र.)

👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
14-02-2019

Comments

Post a Comment

Total Pageviews