हिंदी व्यंजन माला गीत
हिंदी व्यंजन माला गीत
भाग - 7
उष्म वर्ण ( श, ष, स, ह)
'श' से 'शरबत','श' से 'शलजम'
'श' से 'शेर' देख निकले दम
'ष' से 'षट्कोण', 'ष' से 'षष्ठ'
दोनों में है छः (6), अब करो न कष्ट
'स' से 'सेब' रोज जो खाता
डॉक्टर को ओ दूर भगाता
'स' से 'संतरे' का पी लो जूस
वरना आएगा एक मोटा मूष
'स' से 'सपेरा' बीन बजाता
साँपों को वह रोज नचाता
'ह' से 'हाथी' सूँड़ हिलाता
'ह' से 'हाथ' सब काम कराता
'ह' से होता एक शब्द - 'हथौड़ा'
आओ सब मिल खाएँ पकौड़ा
रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।
भाग - 7
उष्म वर्ण ( श, ष, स, ह)
'श' से 'शरबत','श' से 'शलजम'
'श' से 'शेर' देख निकले दम
'ष' से 'षट्कोण', 'ष' से 'षष्ठ'
दोनों में है छः (6), अब करो न कष्ट
'स' से 'सेब' रोज जो खाता
डॉक्टर को ओ दूर भगाता
'स' से 'संतरे' का पी लो जूस
वरना आएगा एक मोटा मूष
'स' से 'सपेरा' बीन बजाता
साँपों को वह रोज नचाता
'ह' से 'हाथी' सूँड़ हिलाता
'ह' से 'हाथ' सब काम कराता
'ह' से होता एक शब्द - 'हथौड़ा'
आओ सब मिल खाएँ पकौड़ा
रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।
Comments
Post a Comment