चंद्रशेखर आज़ाद

आओ सब करें नमन,
चन्द्रशेखर आज़ाद को हम।
23 जुलाई 1906 को,
मध्य प्रदेश में हुआ जन्म।।

जुल्म, शोषण के खिलाफ,
अपनी आवाज़ उठाये थे।
देश की आज़ादी के ख़ातिर,
 क्रांतिकारी बन आये थे।।

त्याग, साहस और समर्पण,
सारे गुणों से थे भरपूर।
अपने शौर्य और पराक्रम से,
अंग्रेजों को चटाई थी धूल।।

बचपन से ही बंदूक, लाठी,
इनके मन को भाते थे।
मजदूर, गरीब और किसान,
यह सब इनके साथी थे।।

रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews