कीटभक्षी पौधा

कक्षा-7
विषय -विज्ञान
उपविषय - पौधों में पोषण
प्रकरण - कीटभक्षी पौधा

हम हैं ऐसे पौधे बच्चों,
जो खाते हैं कीटों को।
इसीलिए सब कहते हैं,
कीटभक्षी पौधे हमको।

ऐसे स्थान पर उगते हैं हम,
जहाँ हो कमी नाइट्रोजन की,
कीटों को खाकर पूरी करते,
हम कमी नाइट्रोजन की।

ऐसी करें हम प्रतिक्रियाएँ प्रदर्शित,
कीट हमें देख हों आकर्षित।
जैसे ही बैठें आकर हम पर,
वैसे ही फँस जाए हमारे अन्दर।

हमारी पत्तियों की है विशेष संरचना,
 रंगीन चमकीली चिपचिपी इनकी रचना,
  हममें पाया जाता पाचक रस,
 फँसा हुआ कीट पचा देता यह रस।

 हमारे उदाहरण हैं घटपर्णी, ड्रोसेरा
ववीनसफ्लाई ट्रैप भी नाम है हमारा।
 यह है जानकारी कीटभक्षी पौधों की,
अच्छी तरह से याद कर लो तुम भी।

रचयिता
नौरीन सआदत,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसौरा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews