श्यामपट्ट

एक कृष्ण मुरारी की गीता से,
जीवन मर्म का ज्ञान हुआ।
ये कृष्ण पट भी उतना पावन,
शिक्षा का उत्थान हुआ।

होकर के सुशोभित हर घर में,
भगवद गीता निवास करे।
हर शिक्षालय में श्यामपट्ट भी,
जीवन में ज्ञान का प्रकाश करें।

खुद स्याह होकर भी इसने,
हम सबका भविष्य उजास किया।
बन चाक ने भी मीरा इसके संग,
अध्येता का चलन मधुमास किया।

हम शिक्षकों का ये पाशुपति,
हर दिन हमने संधान किया।
हर विद्यार्थी की बाधा का,
हमने इससे ही निदान किया।

शिक्षा,शिक्षक और छात्र के मध्य
'अनुराग' है ये अनमोल कड़ी।
इसके पावन प्रसाद से ही,
मैंने ये आज रचना गढ़ी।

रचयिता
डॉ0 अनुराग पाण्डेय,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय औरोतहरपुर,
विकास खण्ड-ककवन,
जनपद-कानपुर नगर।

Comments

  1. बहुत ही मार्मिक और सराहनीय संकलन

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews