जल के गुण

कक्षा - 7
विषय - विज्ञान  
उप विषय - जल
प्रकरण- जल के भौतिक व रासायनिक गुण

जीवन संभव नहीं है जल बिन,
जल है एक अमूल्य निधि।
भौतिक रासायनिक गुण सारे,
मिलकर जानें हम सभी।

जल है एक यौगिक बच्चों,
रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन,
पारदर्शक द्रव यह बच्चों।
शुद्ध जल का यह गुण बच्चों।

जल का एक अणु बनता है
मिलकर तीन परमाणु से,
जब मिले दो हाइड्रोजन परमाणु,
ऑक्सीजन के एक परमाणु से।

जल की होती तीन अवस्थाएँ,
ठोस, द्रव और गैस कहलाएँ,
ठोस द्रव में, द्रव गैस में,
गैस पुनः द्रव, द्रव पुनः ठोस,
आपस में परिवर्तित हो जाएँ।

ठोस अवस्था जल की बर्फ,
द्रव अवस्था पानी,
भाप होती गैस अवस्था,
बता गए यह ज्ञानी।

पृथ्वी का तीन चौथाई भाग,
घिरा हुआ है जल से बच्चों,
समुद्री जल 97% भूमिगत जल 1%,
ग्लेशियर व ध्रुव बर्फ होते हैं 2% ।

यह है जल की,
कुछ जानकारी,
अच्छी -अच्छी, प्यारी- प्यारी,
याद करो तुम मिलकर सारी।

रचयिता
नौरीन सआदत,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसौरा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews