लक्ष्य को पाना है

प्रेरणा लक्ष्य को पाना है।
2022 तक ये माना है।
भाषा और गणित में
हमको बेसिक के
बच्चों को दक्ष बनाना है।
कक्षा 1 के बच्चों को
 निर्धारित मानक के अनुसार
5 शब्द भाषा के और
गणित के 5 अंक बताना है।
कक्षा 2 में बच्चे को
प्रति मिनट 20 शब्द पढ़ जाना है।
एक अंकीय जोड़-घटाना है।
कक्षा 3 में बच्चा 30 शब्द
धाराप्रवाह पढ़े।
हासिल लेकर घटाए जोड़े।
कक्षा 4 में आकर
छोटे अनुच्छेद पढ़ना है।
75% प्रश्नों को हल करना है।
गणित में गुणा बताना है।
75% हल कर जाना है।
कक्षा 5 के बच्चों को
बड़े अनुच्छेद पढ़ाना है।
75% प्रश्नों के हल
इनको भी बतलाना है।
गणित में भाग कराना है
75% निशाना है।

रचयिता
डॉ0 निशा मौर्या, 
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मीरजहांपुर,
विकास खण्ड-कौड़िहार-1,
जनपद-प्रयागराज।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews