गणित के प्रेरणा लक्ष्य
आओ गणित के लक्ष्य बताएँ,
प्रेरणा हम ये पाएँ।
कक्षा 1 के बच्चे पहचानें,
सूची की 5 संख्याएँ।।
जोड़-घटाना एक अंक का,
बच्चे झट कर जाएँ।
कक्षा 2 के 75%
सवाल हल कर पाएँ।।
हासिल वाला जोड़-घटाना,
जब बच्चों को आए।
कक्षा 3 के 75%,
सवाल हल कर जाएँ।।
कक्षा 4 और 5 में क्रमशः,
गुणा, भाग सीख जाएँ।
अपने स्तर के 75%,
सवाल हल कर आएँ।।
प्रेरणा लक्ष्य है यही हमारा,
इसको हम अपनाएँ।
हर कक्षा के बच्चों को उनके,
स्तर तक पहुँचाएँ।।
रचयिता
पूजा सचान,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मसेनी(बालक) अंग्रेजी माध्यम,
विकास खण्ड-बढ़पुर,
जनपद-फर्रुखाबाद।
प्रेरणा हम ये पाएँ।
कक्षा 1 के बच्चे पहचानें,
सूची की 5 संख्याएँ।।
जोड़-घटाना एक अंक का,
बच्चे झट कर जाएँ।
कक्षा 2 के 75%
सवाल हल कर पाएँ।।
हासिल वाला जोड़-घटाना,
जब बच्चों को आए।
कक्षा 3 के 75%,
सवाल हल कर जाएँ।।
कक्षा 4 और 5 में क्रमशः,
गुणा, भाग सीख जाएँ।
अपने स्तर के 75%,
सवाल हल कर आएँ।।
प्रेरणा लक्ष्य है यही हमारा,
इसको हम अपनाएँ।
हर कक्षा के बच्चों को उनके,
स्तर तक पहुँचाएँ।।
रचयिता
पूजा सचान,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मसेनी(बालक) अंग्रेजी माध्यम,
विकास खण्ड-बढ़पुर,
जनपद-फर्रुखाबाद।
Comments
Post a Comment