सड़क सुरक्षा के नियम

सड़क सुरक्षा के सारे नियम का हमेशा ध्यान रखो,
जल्दी क्या है जाने की अपनी धीमी रफ्तार रखो...

चौराहे की ट्रैफिक लाइट पर तुम हमेशा आँख रखो,
लाल रंग पर रुक जाओ और हरी पर जारी चाल रखो..

मीटर के काँटे को देखो गाड़ी कितनी तेज़ चली,
धीमी कर लो चाल को अपने, दुर्घटना से देर भली...

दोपहिया वाले भैया तुम हेलमेट का प्रयोग करो,
कार चलाने वाले अंकल सीट बेल्ट का उपयोग करो...

पैदल चलने वाले हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करो,
दाएँ बाएँ दाएँ देखो सड़क तभी तुम पार करो...

गाड़ी पर चलते-चलते मोबाइल पर मत बात करो,
ओवर टेक दाएँ से करो और हॉर्न पर भी कान रखो...

रेड सिग्नल पर पैदल यात्री ज़ेबरा लाइन का प्रयोग करे,
ये जीवन है बहुत कीमती हम सब इसका मान रखेँ..

रचयिता
मृदुला सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गम्भीरपुर कछार,
विकास खण्ड-कल्याणपुर, 
जनपद-कानपुर नगर।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews