४६७~ योगेंद्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) घटोली, विकास क्षेत्र-पिलाना, जनपद - बागपत, राज्य-उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- बागपत से अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी भाई योगेन्द्र कुमार जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सम्मान और पहचान दिलाने में सफलता प्राप्त की है। आपने शिक्षण की विविध विधियों के बीच से खेल विधि का सदुपयोग करते हुए विद्यालय को बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र एवं समाज के लिए विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2705073516436895&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
योगेंद्र कुमार
उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) घटोली, विकास क्षेत्र-पिलाना, जनपद - बागपत, राज्य-उत्तर प्रदेश।
प्रथम नियुक्ति: 26 जुलाई सन-2010
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:
23 सितंबर सन-2013
👉2- विद्यालय की समस्याएँ :- नामांकन व ठहराव
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:- नामांकन बढ़ना व बच्चों का अधिक से अधिक ठहराव होना।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
नवाचार- "खेल और शिक्षा"
मेरे अनुभव और उपलब्धियाँ
विभाग में मेरी प्रथम नियुक्ति 26 अप्रैल सन् 2010 ई को प्राथमिक विद्यालय अमरपुर गढ़ी, वि०क्षे० - पिलाना, जनपद - बागपत (उ०प्र०) में हुई थी।
इसके उपरांत मेरा स्थानांतरण 03 सितम्बर- 2013 ई० को प्राथमिक विद्यालय घिटौली वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय घिटौली (संविलियन 1-8), वि०क्षे०- पिलाना, जनपद- बागपत (उ.प्र.) में हुई।
उस समय हमारे प्राथमिक विद्यालय घिटौली में मात्र 70 बच्चों का नामांकन था और एक इंचार्ज अध्यापक व एक शिक्षा मित्र की तैनाती थी। मैंने स्वयं उस समय कक्षा 3rd, 4th के सम्पूर्ण विषय व 5th के संस्कृत विषय को पढ़ाने का दायित्व संभाला।
हमारे विद्यालय के प्रांगण से सटा हुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय घिटौली भी है। 2015-16 तक इस UPS विद्यालय में मात्र 12 बच्चों का ही नामांकन था और उपस्थिति अधिकतम मात्र 6 बच्चों की ही रहतीं थी। विषम परिस्थितियों, कम नामांकन, कम ठहराव को देखकर और सुधार व नवाचार के रूप में मैंने स्वयं अपने प्राथमिक विद्यालय व साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को पढाना और कबड्डी व एथलेटिक्स के लिए तैयार करना शुरू किया। परिणामस्वरूप हमारे प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामांकन व ठहराव भी बढता चला गया। वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन 1-8) में कुल नामांकन गाँव बहुत छोटा होने के बावजूद भी 214 के पार चला गया है। साथ ही हमारा यह विद्यालय अब एक साधारण विद्यालय से बदलकर एक "माडर्न इंग्लिश मीडियम विद्यालय" हो गया है।
मैं स्वयं अपने स्कूल व कालेज के समय में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी व एथलेटिक्स का खिलाड़ी रहा हूँ। यही कारण है कि मैं अपने विद्यालय में कबड्डी व एथलेटिक्स की स्कूल समय से अलग समय निकाल कर नि:स्वार्थ भाव से (जरुरत पड़ने पर जेब से पैसे खर्च कर) छुट्टी के बाद छुट्टी के दिन भी बच्चों को कबड्डी व एथलेटिक्स की तैयारी कराता आ रहा हूँ। परिणामस्वरूप इसी वर्ष 2019-20 में मेरे द्वारा प्रशिक्षित इसी घिटौली गाँव की 4 बालिकायें नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेलने में सफल रही रही हैं।
मेरा अब तक का सफरनामा:-
1. मेरे द्वारा तैयार की गई बालिका कबड्डी टीम U-11 ने 2016-17 में पहली बार जिले, मण्डल व बाद में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास बनाया था।
2. (I) दूसरी बार मेरे द्वारा तैयार की गई बालिका वर्ग कबड्डी टीम U-11 ने 2017-18 में बुलन्दशहर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(II) इसी वर्ष 2017-18 में U-14 बालिका वर्ग कबड्डी टीम का खिताब भी मेरठ मण्डल ने ही जीता था इसमें मेरे द्वारा प्रशिक्षित दो बालिकायें चयनित होकर खेल रही थी।
3. (I) मेरे द्वारा तैयार बालिका वर्ग कबड्डी टीम U-11 ने 2018-19 में लगातार तीसरी बार ब्लॉक, जनपद व मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोरखपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया परन्तु दुर्भाग्यवश खिताब बचाने तथा हैट्रिक लगाने में असफल रही।
(II) इसी वर्ष 2018-19 में बालिका वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में कु साक्षी ने एथलेटिक्स में 50 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता बहराइच में 50 दौड मे प्रतिभाग करते समय पैर में चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
(III) इसी वर्ष 2018-19 में U-14 बालिका वर्ग कबड्डी टीम का खिताब मेरठ मण्डल की टीम ने ही जीता था इसमें मेरे द्वारा प्रशिक्षित पांच बालिकायें चयनित थी।
(IV) इसी वर्ष 2018-19 में बालिका वर्ग U-14 आयु वर्ग में हमारे विद्यालय की बालिकाओं ने एथलेटिक्स में रिले दौड (4x400) में मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता बहराइच में प्रतिभाग किया था।
4. (I) मेरे द्वारा तैयार बालिका कबड्डी टीम U-11 ने 2019-20 में लगातार चौथी बार मेरठ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर मार्च 2020 लखनऊ में (संभावित थी) होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार प्रवेश किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(II) साथ ही इसी वर्ष 2019-20 में U-11 बालक वर्ग की विजेता मण्डलीय कबड्डी टीम में मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे प्राथमिक विद्यालय के तीन बालक चयनित हुए हैं। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(III) इसी वर्ष 2019-20 में मेरे द्वारा तैयार हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिका कबड्डी टीम U-14 ने भी मेरठ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरी टीम ने लखनऊ में (संभव भी) होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(IV) साथ ही इसी वर्ष 2019-20 में U-14 बालक वर्ग की मेरठ मण्डल की विजेता कबड्डी टीम में भी मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो बालक चयनित हुए हैं। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(V) इसी वर्ष बालिका वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में कु साक्षी ने एथलेटिक्स में 50 मीटर व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(VI) इसी वर्ष बालक वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में सरफराज़ ने एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
5. (I) वर्तमान वर्ष 2019-20 में होने वाली जनपदीय (बागपत) तथा मण्डलीय (मेरठ मण्डल) 65 वी माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता में मेरे द्वारा प्रशिक्षित टीम ने माध्यमिक विद्यालय की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। हमारी इस विजेता टीम से 65 वी प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 5 बालिकाओं का चयन किया गया था।
(II) इसी वर्ष 2019-20 में 65 वी प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता झांसी, उ. प्र. में आयोजित प्रतियोगिता में मेरे द्वारा तैयार इसी टीम ने सहारनपुर मण्डल को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता से हमारी 2 बालिकाओं का चयन नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया।
(III) इसी वर्ष 65 वी राष्ट्रीय स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता 2019-20 भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ में मेरे द्वारा तैयार दो बालिकाओं-
1. वर्षा
2. इशिका
का चयन उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में हुआ था। प्रदेश की इसी टीम ने हरियाणा को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश की इस टीम में पूरे उत्तर प्रदेश से उच्च प्राथमिक विद्यालय (बेसिक स्कूल) से हमारे विद्यालय की ही ये दो बालिकायें थी। बाकी सभी 10 बालिकायें माध्यमिक विद्यालयों से थी।
6. मेरे द्वारा प्रशिक्षित इसी बालिका कबड्डी टीम ने 14-15 जनवरी 2019 को गुरूग्राम हरियाणा में आयोजित एक 46 किग्रा भार वर्ग राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
7. गत वर्ष 2018-19 व 2019-20 मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे विद्यालय की दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय खेल मंत्रालय द्वारा संचालित बालिका कबड्डी छात्रावास आगरा (उ.प्र.) में हो चुका है।
8. इस वर्ष भी उपरोक्त राष्ट्रीय छात्रावास के प्रवेश के लिए होने वाले प्रदेश स्तरीय शिविर के लिए भी हमारी 5 बालिकाओं का चयन हो चुका है। जिसके लिए शिविर का आयोजन 12-27 मार्च तक होना था। परन्तु कोरोना वायरस की वजह से शिविर स्थगित है.
पुरस्कार:-
1. पहली बार 2017 ई में तत्काल बी.एस.ए. श्री योगराज सिंह ने विद्यालय में पहुंचकर हमारे विद्यालय की कबड्डी टीम द्वारा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुझे व टीम को सम्मानित किया गया ।
2. पांच सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस के अवसर पर तत्काल बीएसए श्री योगराज सिंह व जिलाधिकारी बागपत द्वारा प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिह्न देकर संयुक्त रूप से सम्मानित।
3. दो बार ब्लॉक प्रमुख श्री अनीश यादव द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित।
4. दो बार वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा विद्यालय परिसर में पहुॅचकर मेरे साथ विद्यालय के सभी अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
5. वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यपाल सिंह (सांसद बागपत) के हाथों प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित।
6. एक फरवरी 2020 ई को डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित.
7. आठ मार्च 2020 (महिला दिवस) के अवसर पर वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू धामा के हाथों सम्मानित कराया गया।
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
A- नामांकन विवरण: 82 (प्राथमिक स्तर 70 व उच्च प्राथमिक स्तर 12) से बढकर 214 ( प्राथमिक स्तर 133 उच्च प्राथमिक स्तर 81)
B- उपस्थिति: 85% लगभग
C- पुरस्कार विवरण:
प्रदेश स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार चार वर्ष से प्रथम स्थान प्राप्त करना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक द्वारा अनेक अवसरों पर सम्मानित
D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों द्वारा ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करना
E- अन्य उपलब्धियाँ:
अनेक अवसरों पर प्रदेश स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करना व एथलेटिक्स में कई बार मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना साथ ही नेशनल स्तर पर दो बालिकाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर तृतीय स्थान प्राप्त करना
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A- नवाचार: "खेल और शिक्षा"
B- सम्मान:
अनेक बार बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी पिलाना, केंद्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक और प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत जनपद बागपत द्वारा सम्मानित।
C- पुरस्कार:
जिला मजिस्ट्रेट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पिलाना, खंड विकास अधिकारी पिलाना एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी बागपत और प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत (बडौत) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत
D- अन्य उपलब्धियाँ:
खेलों के दौरान उप शिक्षा निदेशक व आयोजक आदि द्वारा अनेक अवसरों पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है और सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
सभी शिक्षकों को अपने दायित्व और कर्तव्य का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करते हुए बच्चों को समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग
अनुज कुमार नेहरा
मिशन शिक्षण संवाद जनपद बागपत
21-07-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- बागपत से अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी भाई योगेन्द्र कुमार जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सम्मान और पहचान दिलाने में सफलता प्राप्त की है। आपने शिक्षण की विविध विधियों के बीच से खेल विधि का सदुपयोग करते हुए विद्यालय को बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र एवं समाज के लिए विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2705073516436895&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
योगेंद्र कुमार
उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) घटोली, विकास क्षेत्र-पिलाना, जनपद - बागपत, राज्य-उत्तर प्रदेश।
प्रथम नियुक्ति: 26 जुलाई सन-2010
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:
23 सितंबर सन-2013
👉2- विद्यालय की समस्याएँ :- नामांकन व ठहराव
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:- नामांकन बढ़ना व बच्चों का अधिक से अधिक ठहराव होना।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
नवाचार- "खेल और शिक्षा"
मेरे अनुभव और उपलब्धियाँ
विभाग में मेरी प्रथम नियुक्ति 26 अप्रैल सन् 2010 ई को प्राथमिक विद्यालय अमरपुर गढ़ी, वि०क्षे० - पिलाना, जनपद - बागपत (उ०प्र०) में हुई थी।
इसके उपरांत मेरा स्थानांतरण 03 सितम्बर- 2013 ई० को प्राथमिक विद्यालय घिटौली वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय घिटौली (संविलियन 1-8), वि०क्षे०- पिलाना, जनपद- बागपत (उ.प्र.) में हुई।
उस समय हमारे प्राथमिक विद्यालय घिटौली में मात्र 70 बच्चों का नामांकन था और एक इंचार्ज अध्यापक व एक शिक्षा मित्र की तैनाती थी। मैंने स्वयं उस समय कक्षा 3rd, 4th के सम्पूर्ण विषय व 5th के संस्कृत विषय को पढ़ाने का दायित्व संभाला।
हमारे विद्यालय के प्रांगण से सटा हुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय घिटौली भी है। 2015-16 तक इस UPS विद्यालय में मात्र 12 बच्चों का ही नामांकन था और उपस्थिति अधिकतम मात्र 6 बच्चों की ही रहतीं थी। विषम परिस्थितियों, कम नामांकन, कम ठहराव को देखकर और सुधार व नवाचार के रूप में मैंने स्वयं अपने प्राथमिक विद्यालय व साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को पढाना और कबड्डी व एथलेटिक्स के लिए तैयार करना शुरू किया। परिणामस्वरूप हमारे प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामांकन व ठहराव भी बढता चला गया। वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन 1-8) में कुल नामांकन गाँव बहुत छोटा होने के बावजूद भी 214 के पार चला गया है। साथ ही हमारा यह विद्यालय अब एक साधारण विद्यालय से बदलकर एक "माडर्न इंग्लिश मीडियम विद्यालय" हो गया है।
मैं स्वयं अपने स्कूल व कालेज के समय में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी व एथलेटिक्स का खिलाड़ी रहा हूँ। यही कारण है कि मैं अपने विद्यालय में कबड्डी व एथलेटिक्स की स्कूल समय से अलग समय निकाल कर नि:स्वार्थ भाव से (जरुरत पड़ने पर जेब से पैसे खर्च कर) छुट्टी के बाद छुट्टी के दिन भी बच्चों को कबड्डी व एथलेटिक्स की तैयारी कराता आ रहा हूँ। परिणामस्वरूप इसी वर्ष 2019-20 में मेरे द्वारा प्रशिक्षित इसी घिटौली गाँव की 4 बालिकायें नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता खेलने में सफल रही रही हैं।
मेरा अब तक का सफरनामा:-
1. मेरे द्वारा तैयार की गई बालिका कबड्डी टीम U-11 ने 2016-17 में पहली बार जिले, मण्डल व बाद में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास बनाया था।
2. (I) दूसरी बार मेरे द्वारा तैयार की गई बालिका वर्ग कबड्डी टीम U-11 ने 2017-18 में बुलन्दशहर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(II) इसी वर्ष 2017-18 में U-14 बालिका वर्ग कबड्डी टीम का खिताब भी मेरठ मण्डल ने ही जीता था इसमें मेरे द्वारा प्रशिक्षित दो बालिकायें चयनित होकर खेल रही थी।
3. (I) मेरे द्वारा तैयार बालिका वर्ग कबड्डी टीम U-11 ने 2018-19 में लगातार तीसरी बार ब्लॉक, जनपद व मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोरखपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया परन्तु दुर्भाग्यवश खिताब बचाने तथा हैट्रिक लगाने में असफल रही।
(II) इसी वर्ष 2018-19 में बालिका वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में कु साक्षी ने एथलेटिक्स में 50 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता बहराइच में 50 दौड मे प्रतिभाग करते समय पैर में चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
(III) इसी वर्ष 2018-19 में U-14 बालिका वर्ग कबड्डी टीम का खिताब मेरठ मण्डल की टीम ने ही जीता था इसमें मेरे द्वारा प्रशिक्षित पांच बालिकायें चयनित थी।
(IV) इसी वर्ष 2018-19 में बालिका वर्ग U-14 आयु वर्ग में हमारे विद्यालय की बालिकाओं ने एथलेटिक्स में रिले दौड (4x400) में मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता बहराइच में प्रतिभाग किया था।
4. (I) मेरे द्वारा तैयार बालिका कबड्डी टीम U-11 ने 2019-20 में लगातार चौथी बार मेरठ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर मार्च 2020 लखनऊ में (संभावित थी) होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार प्रवेश किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(II) साथ ही इसी वर्ष 2019-20 में U-11 बालक वर्ग की विजेता मण्डलीय कबड्डी टीम में मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे प्राथमिक विद्यालय के तीन बालक चयनित हुए हैं। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(III) इसी वर्ष 2019-20 में मेरे द्वारा तैयार हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिका कबड्डी टीम U-14 ने भी मेरठ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरी टीम ने लखनऊ में (संभव भी) होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(IV) साथ ही इसी वर्ष 2019-20 में U-14 बालक वर्ग की मेरठ मण्डल की विजेता कबड्डी टीम में भी मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो बालक चयनित हुए हैं। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(V) इसी वर्ष बालिका वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में कु साक्षी ने एथलेटिक्स में 50 मीटर व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
(VI) इसी वर्ष बालक वर्ग U-11 आयु वर्ग में मण्डलीय प्रतियोगिता में सरफराज़ ने एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोविड- 19 की वजह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो पायीं।
5. (I) वर्तमान वर्ष 2019-20 में होने वाली जनपदीय (बागपत) तथा मण्डलीय (मेरठ मण्डल) 65 वी माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता में मेरे द्वारा प्रशिक्षित टीम ने माध्यमिक विद्यालय की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा। हमारी इस विजेता टीम से 65 वी प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 5 बालिकाओं का चयन किया गया था।
(II) इसी वर्ष 2019-20 में 65 वी प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता झांसी, उ. प्र. में आयोजित प्रतियोगिता में मेरे द्वारा तैयार इसी टीम ने सहारनपुर मण्डल को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता से हमारी 2 बालिकाओं का चयन नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया।
(III) इसी वर्ष 65 वी राष्ट्रीय स्तरीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका U-14 कबड्डी प्रतियोगिता 2019-20 भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ में मेरे द्वारा तैयार दो बालिकाओं-
1. वर्षा
2. इशिका
का चयन उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में हुआ था। प्रदेश की इसी टीम ने हरियाणा को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश की इस टीम में पूरे उत्तर प्रदेश से उच्च प्राथमिक विद्यालय (बेसिक स्कूल) से हमारे विद्यालय की ही ये दो बालिकायें थी। बाकी सभी 10 बालिकायें माध्यमिक विद्यालयों से थी।
6. मेरे द्वारा प्रशिक्षित इसी बालिका कबड्डी टीम ने 14-15 जनवरी 2019 को गुरूग्राम हरियाणा में आयोजित एक 46 किग्रा भार वर्ग राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
7. गत वर्ष 2018-19 व 2019-20 मेरे द्वारा प्रशिक्षित हमारे विद्यालय की दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय खेल मंत्रालय द्वारा संचालित बालिका कबड्डी छात्रावास आगरा (उ.प्र.) में हो चुका है।
8. इस वर्ष भी उपरोक्त राष्ट्रीय छात्रावास के प्रवेश के लिए होने वाले प्रदेश स्तरीय शिविर के लिए भी हमारी 5 बालिकाओं का चयन हो चुका है। जिसके लिए शिविर का आयोजन 12-27 मार्च तक होना था। परन्तु कोरोना वायरस की वजह से शिविर स्थगित है.
पुरस्कार:-
1. पहली बार 2017 ई में तत्काल बी.एस.ए. श्री योगराज सिंह ने विद्यालय में पहुंचकर हमारे विद्यालय की कबड्डी टीम द्वारा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुझे व टीम को सम्मानित किया गया ।
2. पांच सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस के अवसर पर तत्काल बीएसए श्री योगराज सिंह व जिलाधिकारी बागपत द्वारा प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिह्न देकर संयुक्त रूप से सम्मानित।
3. दो बार ब्लॉक प्रमुख श्री अनीश यादव द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित।
4. दो बार वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा विद्यालय परिसर में पहुॅचकर मेरे साथ विद्यालय के सभी अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
5. वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यपाल सिंह (सांसद बागपत) के हाथों प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित।
6. एक फरवरी 2020 ई को डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित.
7. आठ मार्च 2020 (महिला दिवस) के अवसर पर वर्तमान बी.एस.ए. श्री राजीव रंजन मिश्र द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू धामा के हाथों सम्मानित कराया गया।
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
A- नामांकन विवरण: 82 (प्राथमिक स्तर 70 व उच्च प्राथमिक स्तर 12) से बढकर 214 ( प्राथमिक स्तर 133 उच्च प्राथमिक स्तर 81)
B- उपस्थिति: 85% लगभग
C- पुरस्कार विवरण:
प्रदेश स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार चार वर्ष से प्रथम स्थान प्राप्त करना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक द्वारा अनेक अवसरों पर सम्मानित
D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों द्वारा ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करना
E- अन्य उपलब्धियाँ:
अनेक अवसरों पर प्रदेश स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करना व एथलेटिक्स में कई बार मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना साथ ही नेशनल स्तर पर दो बालिकाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर तृतीय स्थान प्राप्त करना
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A- नवाचार: "खेल और शिक्षा"
B- सम्मान:
अनेक बार बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी पिलाना, केंद्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक और प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत जनपद बागपत द्वारा सम्मानित।
C- पुरस्कार:
जिला मजिस्ट्रेट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पिलाना, खंड विकास अधिकारी पिलाना एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी बागपत और प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत (बडौत) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत
D- अन्य उपलब्धियाँ:
खेलों के दौरान उप शिक्षा निदेशक व आयोजक आदि द्वारा अनेक अवसरों पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है और सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
सभी शिक्षकों को अपने दायित्व और कर्तव्य का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करते हुए बच्चों को समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग
अनुज कुमार नेहरा
मिशन शिक्षण संवाद जनपद बागपत
21-07-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।
Great
ReplyDelete