३२०~ डॉ० ज्योति मिश्रा प्रा०वि० मिरशादपुर, बदलापुर, जौनपुर

        🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद जौनपुर से अनमोल रत्न बहन डॉ ज्योति मिश्रा जी से करा रहे हैं। जिनकी सकारात्मक सोच, समर्पित प्रयास और प्रेरक शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय सामाजिक विश्वास का केन्द्र बन गया है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों:-

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2324502231160694/

मैं डॉ० ज्योति मिश्रा प्रा०वि० मिरशादपुर, बदलापुर, जौनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर 7 अक्टूबर 2014 से कार्यरत हूँ।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल में ठहराव के लिए प्रेरित किया गया।

👉१) नये नवाचारों के प्रयोगों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना।
👉२) कला और क्राफ्ट के द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक ऊर्जा का विकास ।
👉३) विद्यालय परिसर को विद्यार्थियों के साथ मिलकर सुसज्जित किया।
👉४) विभिन्न पर्वो पर प्रतियोगिताएँ आयोजित करके छात्रों को उसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना।
👉५). अभिभावकों के साथ सतत् संपर्क एवं संवाद बनाए रखना।
👉६) २०१६ से निरन्तर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को परिचय पत्र उपलब्ध कराना।
👉७) सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर बदलापुर महोत्सव में छात्रों के साथ मुझे भी पुरस्कृत किया गया।

👉८) बाल संसद का गठन कर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यवहारिक एवं वैचारिक प्रतिभा का विकास करने का निरन्तर प्रयास।
👉९) संस्कृत दिवस का आयोजन कर के सभी छात्र छात्राओं में संस्कृत विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना।
👉१०) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके महिला अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
👉११) खण्ड शिक्षा अधिकारी बदलापुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

👉१२) बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।

👉१३) जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में सम्मानित किया गया।
👉१४) पर्यावरण संरक्षण मुहिम Red Tape Movement में योगदान हेतु विद्यालय को प्रमाणपत्र प्राप्त।
👉१५) समय समय पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी छात्र छात्राओं की शिक्षा एवं उनके गौरवशाली भविष्य के प्रति सजग करने का प्रयास निरन्तर करना।







"बेटी पढाओ बेटी बचाओ" को चरितार्थ करने के लिये छात्राओं की माताओं से विशेष सम्पर्क अभियान चला कर "बेटी बोझ नहीं अपितु उज्ज्वल भारत का भविष्य है" विषय के प्रति जागरूक करने का प्रयास निरंतर प्रगति पर।

छात्रों में शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण हेतु भारत के महापुरुषों, क्रांतिकारियों, राष्ट्रवादी चिंतकों की जीवन गाथा से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंग सुनाना, उनकी जयंती के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर सम्बन्धित महापुरुषों पर आधारित बाल साहित्य का वितरण करने का कार्य निरंतर चल रहा है।
साभारः डॉ० ज्योति मिश्रा
प्रा०वि० मिरशादपुर,
बदलापुर, जौनपुर

संकलन: शिवम सिंह
टीम मिशन शिक्षण संवाद

नोट: आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

साभारः
टीम मिशन शिक्षण संवाद
02-05-2019

Comments

Total Pageviews