अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,82,सीमा पथरिया ,फर्रुखाबाद
*👩🏻🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2341335586144025&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण- 82*
(दिनाँक- 24 मई 2019)
नाम-सीमा पथरिया
पद-प्रभारी प्रधानाध्यापक
विद्यालय-पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिचपुरी
कमालगंज ,फर्रूखाबाद
सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से बहन जी के इकलौते पुत्र की पुण्यतिथि जो कि आज ही है भावभीनी श्रद्धांजलि*💐💐
🖍 24 मई 2015 को इकलौते पुत्र के निधन पर उसके नाम से "श्री आशुतोष कुमार" मेमोरियल ट्रस्ट का गठन
🖍"श्री आशुतोष कुमार" मेमोरियल ट्रस्ट से प्रतिवर्ष पूरे न्यायपंचायत के सभी बच्चों को निःशुल्क पूरे सेट (12 कॉपी) नोट बुक वितरण
🖍गरीब व बुजुर्ग को वस्त्र वितरण
🖍ब्लॉक् का उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालय
🖍विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष 96% उपस्थिति
🖍बालकों की अपेक्षा प्रतिवर्ष बालिकाओं का अधिक नामांकन
🖍मीना मंच एवं पावर एंजल का गठन एवं सक्रिय गठन
🖍2010 से लगातार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित
🖍जिलाधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित
🖍नवाचारी शिक्षक के रुप में जनपद में एवं आगरा में दो बार सम्मान प्राप्त हुआ।
🖍बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा सम्मानित
🖍उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा सम्मानित एवं शिक्षक दिवस पर दो बार माननीय विधायक जी द्वारा सम्मानित
🖍विद्यालय में 'सुपर मॉम' कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत उपस्थिति छात्राओं एवं उनकी माताओं को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।
🖍 प्रतिवर्ष छात्र -छात्राओं को टाई -बेल्ट व आई कार्ड वितरण
🖍वैलंटाइन डे के अवसर पर मातृ पितृ दिवस के रूप में मनवाकर माताओं को सम्मानित किया जाता है।
🖍अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माताओं को जागरूक कर उनको सम्मानित किया जाता है।
🖍शैक्षिक सृजन पत्रिका में विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करना।
🖍विद्यालय के छात्र -छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे क्राफ्ट,रंगोली ,मेहंदी आदि को आयोजित कर एवं विजेताओ को पुरस्कृत करना।
🖍'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ',अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ,मतदाता जागरूकता रैली का ब्लॉक् एवं जनपद स्तर पर आयोजन
🖍मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता में जनपद स्तर में प्रतिभागिता
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment