मालती गौतम UPS मडराक, लोधा, अलीगढ़

🏅कोशिश परिवर्तन की🏅

💁🏻 मेरा परिचय
विद्यालय का नाम- उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक, लोधा, अलीगढ़।
नाम –मालती गौतम
पद – प्रधानाध्यापिका
विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 06/10/2012
विभाग में नियुक्ति तिथि - 10/03/1997

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2346364035641180&id=1598220847122173

👉(2) विद्यालय में नियुक्ति के समय विद्यालय की स्थिति – जब 2012 में मैंने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया तब विद्यालय में चारों तरफ बड़ी-बड़ी 🎋घास तथा 🌿झाड़ियाँ थीं। विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल बहुत छोटी थी जिसके कारण बाहरी अराजक तत्व विद्यालय समय के बाद विद्यालय में आकर 🥃शराब आदि पिया करते थे। बाउण्ड्री वाल के सहारे 🐃भैंसे बंधा करती थी तथा उपद्रवी बच्चे विद्यालय परिसर में 🏏क्रिकेट खेला करते थे। रसोईघर के बाहर जहाँ बच्चे भोजन ग्रहण करते हैं वहाँ बहुत गड्ढे थे तथा जमीन समतल नहीं थी। कक्षाओं में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर भी नहीं था।


👉(3) विद्यालय परिसर की घास फूस तथा झाड़ियाँ इसे मजदूर तथा चतुर्थ श्रेणी द्वारा साफ कराईं। मेरे विशेष प्रयासों से तथा रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ़ सिटी के सहयोग से जून 2014 में मेरी देख रेख में बाउण्ड्रीवाल को ऊँचा कराया गया। बाउण्ड्रीवाल के सहारे बंधी भेंसों को हटवाया गया। प्रांगण को 18 ट्रॉली मिटटी डलवाकर समतल कराया। रोटरी क्लब के द्वारा मेरी लगन देखकर विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध कराया। छात्र–छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण रोटरी क्लब की सहायता से कराया।

👉🏻 विद्यालय में स्थित संकुल भवन का जीर्णोद्धार- विद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों हेतु संकुल भवन में बच्चों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं था। जिला पंचायत सदस्य *श्री सज्जन पाल सिंह जी* ने स्थान बढ़ाने हेतु भवन में स्थित दीवार को हटवाया गया तथा सपोर्ट हेतु एक गार्टर भी लगवाया।
👉🏻 माह सितम्बर 2018 में मेरे अथक प्रयासों के द्वारा कोल विधायक *श्री अनिल पाराशर* जी के कहने के बाद ग्राम प्रधान *श्री गौतम सिंह* जी के द्वारा ग्राम निधि से बच्चों के मध्याह्न भोजन ग्रहण करने हेतु *किचन शेड (टिन शेड ) का निर्माण* कराया। जिसमें बच्चों की बैठक व्यवस्था उचित प्रकार की है। शेड की वजह से छात्रों को वर्षा व धूप से बचाव होता है तथा बच्चे बिना किसी परेशानी के प्रत्येक मौसम में भोजन ग्रहण करते हैं।
👉(4) विद्यालय के विकास में सहयोग- विद्यालय के विकास हेतु जिला पंचायत सदस्य *श्री सज्जन पाल सिंह जी* द्वारा छात्रों के लिए *चार पंखे तथा म्यूजिक सिस्टम* भेंट किया तथा कक्षा 6 ,7 ,8 को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कारस्वरुप 500-500 रुपये की धनराशि भेंट की तथा संकुल भवन के विस्तार हेतु श्री सज्जन पाल सिंह जी (जिला पंचायत सदस्य) ने घोषणा की।
👉🏻 विद्यालय में विज्ञान व गणित की सहायक सामग्री चार्ट व मॉडल तो थे जिनके द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जा रही थी किन्तु विज्ञान व गणित के धरातलीय ज्ञान हेतु तथा विद्यालय में पर्याप्त सुविधा होने के कारण मंडल स्तर पर विद्यालय का चयन TRL *(TEACHERS RESOURCE LAB)* के लिए हुआ।
👉🏻 TRL संयुक्त रूप से सर्व शिक्षा अभियान, केयर इंडिया तथा SCERT के सहयोग से प्रदत्त है। TRL के सभी संसाधन केयर इंडिया द्वारा प्रदान किये गए हैं।
👉🏻 विज्ञान अध्यापिका *श्रीमती भूषण कुमारी व गणित अध्यापिका श्रीमती प्रियंका अग्रवाल* को लखनऊ में TRL सञ्चालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
👉🏻 *श्रीमती मालती गौतम* संकुल प्रभारी को TRL हेतु वित्तीय व्यवस्था व सहयोग प्रदान करने हेतु लखनऊ में प्रशिक्षण प्रदान किया। TRL का विधिवत शुभारम्भ माह अक्टूबर 2018 में हुआ।
👉🏻 नवम्बर 2018 में विधायक *श्री अनिल पाराशर जी* तथा भाजपा जिलाध्यक्ष *श्री गोपाल सिंह जी* द्वारा TRL का उद्घाटन किया गया तथा श्री गोपाल सिंह जी द्वारा HP का लैपटॉप भेंट किया गया।
💁🏻 विद्यालय में नामांकन व ठहराव की वृद्धि हेतु कुछ विशेष प्रयास किये जा रहे हें जो निम्नवत हैं-
👉🏻 विद्यालय में समय से आने वाले बच्चों को पुरस्कृत करना व सम्मान देना।
👉🏻 शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत करना।
👉🏻 पूर्ण व साफ सुथरा गणवेश में समय पर विद्यालय आने वाले तथा वाले छात्र को *⭐STAR OF THE DAY तथा छात्र को 🌹FLOWER OF DAY* चुना जाता है।
👉🏻 विद्यालय में सभी विषयों के नवाचारों का प्रयोग करके शिक्षण कार्य किया जाता है।
👉🏻 माता अभिभावक सम्मान समारोह में बच्चों की माताओं को सम्मानित किया जाता है।
👉🏻 अभिभावकों की बैठक के दौरान बच्चों को अभिभावकों द्वारा सम्मानित कराया जाता है।
👉🏻 विभिन्न नवाचारों का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को रूचिपूर्ण बनाया जाता है।
👉🏻 खेल गतिविधि में छात्र-छात्राओं की दौड़, बोरा दौड़, नींबू दौड़, खो-खो, कबड्डी, योगा, पी टी, मार्च पास्ट तथा मीनार बनाने का अभ्यास कराया जाता है।
👉🏻 मीना मंच के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।
👉🏻 कविता, कहानी, नाटक, निबंध, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन।

📋उपलब्धि-
👉🏻 वर्ष 2016 में पराग मिल्क मार्केटिंग लिमिटेड के द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राखी कक्षा 7 ने तृतीय तथा कुश्लेंद्र कक्षा 8 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
👉🏻 वर्ष 2016 में जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशेष व्यायाम प्रदर्शन व बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम एवं बालिका खो खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
👉🏻 प्रधानाध्यापिका को रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ़ के द्वारा उचित रखरखाव व शैक्षिक परिवेश के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
👉🏻 मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा भौतिक परिवेश तथा विद्यालय के प्रति पूर्ण समर्पण हेतु सम्मानित किया।
👉🏻 ZIIEI के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय का चयन कर प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
👉🏻 श्रीमती भूषण कुमारी को अलीगढ़ महोत्सव 2018 में विज्ञान मॉडल व TLM प्रदर्शनी में प्रथम स्थान तथा शैक्षिक मेला महोत्सव 2018 में विज्ञान TLM में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
👉🏻 श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को डाइट अलीगढ़ के शैक्षिक मेला महोत्सव 2018 में गणित TLM प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
👉🏻 गरिमा प्रचंडिया को डाइट अलीगढ़ के शैक्षिक मेला महोत्सव 2018 में TLM प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
👉🏻 शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर 2017 एवं 2018 में मुझे *NATION BUILDER AWARD* से नवाज़ा गया।
👉🏻 27 अप्रैल से 6 मई 2018 तक i care india द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्राप्त हुआ।
👉🏻 दिनांक 2 व 3 जून 2018 कोे मंडल स्तरीय मिशन शिक्षण संवाद काशी शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में वाराणसी में प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
👉🏻 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संसथान अलीगढ़ पर द्वितीय आदर्श पाठ योजना 2018 में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसका प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।

साभारः मालती गौतम
UPS मडराक, लोधा, अलीगढ़

नोट: आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

साभारः
टीम मिशन शिक्षण संवाद
30-05-2019

Comments

Total Pageviews