अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,70,डॉ रेणु देवी,हापुड़
*👩🏻🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2331571233787127&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण- 70*
(दिनाँक- 12 मई 2019)
नाम-डॉ. रेणु देवी
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय नवादा
ब्लॉक व जिला-हापुड़
सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
"THE TEACHER IS LIKE A CANDLE" पढ़ा तो अनेक बार किन्तु अर्थ जाना स्वयं एक शिक्षक बनकर।सत्यता तो यही है कि जब तक शिक्षक अपने आप को अपने एक मोमबत्ती की तरह अपने छात्रों के प्रति समर्पित नही करता तब तक वह उन्हें प्रकाशित नहीं सकता।इसए भावना को लिए एक शिक्षिका के रूप में मैं डॉ. रेणु देवी प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत हूँ।वर्तमान विद्यालय में मेरी नियुक्ति 2013 को जिला स्थानांतरण के बाद हुई।
वास्तविकता के धरातल पर रहते हुए मेरा इतना प्रयास है कि मेरे द्वारा दी गई शिक्षा इन बच्चों के भविष्य निर्माण व सर्वांगीण विकास में सहायक हो।अनेकों अभावों से जूझते मेरे बच्चों को ज्ञान का अभाव ना हो।
😇😇😇😇
*कार्य विवरण*
जब मैंने सहायक अध्यापिका के रूप में इस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया तब विद्यालय संरचनात्मक तथा अन्य कई विकास मानकों पर पिछड़ा हुआ था।विद्यालय की आपNई कोई विशेष छवि या पहचान नही थी।
भौतिक परिवेश के अंतर्गत
😰👉🏼समस्त कक्षाओं की खिड़कियां गलकर टूट चुकी थी तथा
😰👉🏼समस्त अलमारियां टूटी व जर्जर स्तिथि में थी।
😰👉🏼बैठने के लिए ना तो उचित कुर्सियाँ न ही मेजों की व्यवस्था थी।
प्रधानाध्यपिका के रहते हुए यद्यपि अत्यंत कठिन था किंतु निरंतर प्रयास और अपनी अलग कार्यशैली के कारण आज विद्यालय की एक अलग पहचान बन चुकी है।
विद्यालय को एक अलग पहचान दिलाने के लिए तथा अपने आपको साबित करने के लिये मुझे मात्र 3 माह का समय मिला।
प्रधानाध्यपिका के प्रमोशन पर जाने व विद्यालय का इंचार्ज पद प्राप्त करने पर मेरे द्वारा विद्यालय में निम्न कार्य कराए गए-------
🌹👉🏼ग्रामप्रधान श्री राजपाल सिंह जी व अन्य ग्रामवासियों के सहयोग से सर्वप्रथम टूटी व जर्जर खिड़कियों को लोहे की बनवाई व मरम्मत युक्त की मरम्मत कराई।
🌹👉🏼टूटी अलमारियों की डेंट पेंट कराकर नवीन रूप दिया।
एक कक्ष को कुर्सी ,मेज ,परदे आदि की व्यवस्था कर ऑफिस को व्यवस्थित रूप दिया।
🌹👉🏼बच्चों को नल से पानी न खीचना पड़े इसके लिए समरसेविल की व्यवस्था की।
शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयोग
🌹👉🏼विद्यालय में प्रतिदिन सरस्वती पूजन परम्परा का आरंभ
🌹👉🏼प्रत्येक शनिवार को सुपर शनिवार के रूप में मनाने की शुरुआत जिससे प्रत्येक शनिवार एक त्योहार जैसे लगे और बच्चे कुछ न कुछ नया सीखें।
🌹👉🏼राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण के उपरांत मेरे द्वारा प्रत्येक शनिवार को संगीतमयी योगाभ्यास प्रारम्भ कराया।आज बच्चे योग करने हेतु स्वच्छता का भी ध्यान रखने लगे हैं।
🌹👉🏼ICT के माध्यम से शिक्षा देने हेतु स्वयं के प्रयासों से लैपटॉप और टैब द्वारा बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने का प्रयास।
🌹👉🏼TLM का निर्माण बच्चों के द्वारा कराकर उनमे स्थाई ज्ञान की अभिवृत्ति को जाग्रत करना।
🌹👉🏼दैनिक श्यामपट्ट कार्य का प्रतिदिन पूरे एक घंटे अभ्यास कराया जिससे आज बच्चे बिना देखे अपने परिचय के साथ सुविचार बोलने लगे हैं।
🌹👉🏼खेल कूद के क्षेत्र में हमारे बच्चों ने ब्लॉक स्तर तक पहचान बना ली है जबकि पहले कभी किसी बाहरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता भी नही की थी।
🌹👉🏼सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे आज नुक्कड़ नाटक, रोल प्ले आदि के माध्यम से विषय की गंभीरता को स्वयं भी समझते हैं और ग्रामवासियों को भी समझाने में समर्थ हुए हैं।
🌹👉🏼 *महिलाओं और बालिका शिक्षा सम्बधी कार्य*
🌹👉🏼गुड़ टच और बेड टच कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें बालिकाओं की माताओं को इस गंभीर विषय सम्बन्धी जानकारी दी।
🌹👉🏼घर घर जाकर महिला अभिभावकों से संपर्क कर बालिका शिक्षा के महत्व को समझाया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा चलाई योजनाओं जो कि विशेष रूप से महिलाओं के लिए थी उनकी जानकारी लैपटॉप (ICT)के माध्यम से दी।
इसी के परिणामस्वरूप आज विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति 98 से 100% तक रही है ,जिसके लिए हर वर्ष ऐसी बालिकाओं और माता अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है।
👉🏼🌹 *बाल संसद* का गठन कर प्रत्येक शनिवार को बाल सभा का आयोजन व्यवस्था कराना एवम विद्यालय के प्रबंधन में सहयोग करना सिखाया।
🌹👉🏼CDO हापुड़ श्रीमती दीप रंजन द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करने के कार्य में " *पिंक एक्सप्रेस* "के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
🌹👉🏼हापुड़ जिले में पहली बार आये *twining प्रोग्राम* का हिस्सा बनकर अपने विद्यालय के बच्चों को प्राइवेट स्कूल के बच्चों के साथ वार्तालाप एवं नवीन तकनीकियों को जानने का अवसर मिला जो कि मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
🌹👉🏼मिशन द्वारा चलाए कार्यों जैसे
👉🏼 RED TAPE MISSION में सक्रिय भागिता।
👉🏼कुष्ठाश्रम व वृद्धाश्रम में कंबल वितरण कार्य में सहयोग।
👉🏼BOOKS FOR RURAL AREA CHILDREN कार्य के अंतर्गत पुस्तकें दान करने एवम वितरण में सहयोग ।
👉🏼बालिका शिक्षा में सहयोग के साथ -साथ विवाह हेतु भी कन्या दान रूप में सहयोग दिया (ग्राम टयाला हापुड़ की कन्या के विवाह हेतु)आदि सभी कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाई हैं।
**शिक्षिका की व्यक्तिगत
उपलब्धियां**
🌹👉🏼फरवरी वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण में अपने *जिले से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी* का पुरस्कार
🌹👉🏼ICT कक्षा संचालन प्रतियोगिता में जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
🌹👉🏼राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामित।
🌹👉🏼विद्यालय में श्रेष्ठ कार्यों को करने के लिए जिले स्तर पर *उत्कृष्ठ शिक्षिका* के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ
🌹👉🏼महिला सशक्तिकरण कार्य में महत्त्वपूर्ण कार्य हेतु *सशक्त महिला पुरस्कार* ।
👉🏼🌹वर्ष 2017 में *रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु* जिले से नामित जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
🌹👉🏼उत्तर प्रदेश शासन एवम परिषद की महत्वाकांक्षी योजना ' *ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम' मिशन कायाकल्प में DRP के रूप* में महत्वपूर्ण कार्यों हेतु *सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक* का पुरस्कार प्राप्त किया।
अंत में इतना ही कहना चाहती हूं कि शिक्षक की असली उपलब्धि उसके छात्रों की उन्नति है और मेरा जीवनपर्यंत यही प्रयास रहेगा कि मैं अपने कार्यों को उनकी उन्नति के लिए करूँ ना कि स्वयं के पुरस्कार के लिए।
धन्यवाद
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment